जुबिली न्यूज डेस्क
मुकेश अंबानी इन दिनों अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में बिजी चल रहे हैं. अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होने वाली है. लेकिन इससे पहले कपल की मामेरु, संगीत और मेहंदी सेरेमनी आयोजित की गई. कपल की हल्दी सेरेमनी भी हो चुकी है.
जुलाई के फर्स्ट वीक में अनंत और राधिका की गुजरात की पारंपरिक ‘मामेरु’ सेरेमनी हुई थी. इसमें जान्हवी कपूर, मानुषी छिल्लर और मीजान जाफरी जैसे सेलेब्स पहुंचे थे. वहीं संगीत सेरेमनी में इंटरनेशनल सिंगर जस्टिन बीबर, सलमान खान, रणवीर सिंह और रैपर बादशाह जैसे सेलेब्स ने शिकरत करते हुए परफॉर्म भी किया. अनंत और राधिका की शादी के खास समारोह में कई सेलेब्स शिरकत कर रहे हैं.
हालांकि बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान न ही मामेरु सेरेमनी में देखने को मिले और न ही संगीत, हल्दी सेरेमनी में नजर आए. लेकिन शाहरुख के इन खास पलों में शामिल न होने की वजह भी सामने आ चुकी है.
शाहरुख खान क्यों नहीं हुए शामिल
शाहरुख के अलावा इन समारोह में उनकी बेटी सुहाना खान को भी नहीं देखा गया. लेकिन इसके पीछे की वजह का खुलासा हो गया है. दरअसल दावा किया जा रहा है कि शाहरुख अपनी बेटी सुहाना खान के साथ इन दिनों अमेरिका में है. सोशल मीडिया पर पिता और बेटी की एक तस्वीर वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि दोनों अमेरिका के न्यूयॉर्क में है. किसी ने कहा कि शाहरुख बेटी संग कैफे में थे तो किसी ने कहा कि दोनों शॉपिंग के लिए पहुंचे थे.
शादी में हो सकते हैं शामिल!
चाहे शाहरुख खान अनंत और राधिका की संगीत और हल्दी सेरेमनी में नजर न आए हो. लेकिन उम्मीद है कि एक्टर कपल की शादी में जरुर शिरकत करेंगे. शाहरुख अपनी फैमिली संग अंबानी परिवार की खुशियों का हिस्सा बन सकते हैं. दरअसल शाहरुख खान अंबानी परिवार के बेहद करीब हैं.
शाहरुख खान अंबानी फैमिली के हर फंक्शन में देखन को मिलते हैं. मुकेश अंबानी के साथ ही शाहरुख की नीता अंबानी और उनके बच्चों के साथ भी खास बॉन्डिंग है. इससे पहले एक्टर को कई मौकों पर अंबानी परिवार के कार्यक्रम में देखा गया है. माना जा रहा है कि एक्टर जल्द भारत लौटकर अनंत और राधिका की शदी में शामिल होंगे.