जुबिली स्पेशल डेस्क
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। जहां एक ओर डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडेन लगातार पिछड़ रहे हैं तो दूसरी तरफ ट्रंप एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति बनने की तरफ अपने कदम मजबूती से बढ़ा रहे हैं।
बता दें कि इस वक्त बाइडेन की मानसिक और शारीरिक स्थिति पर सवाल उठ रहे हैं। इस वजह से उनकी दावेदारी काफी कमजोर मानी जा रही है।
कहा तो ये भी जा रहा है कि जो बाइडेन अब पूरी तरह से अमेरिकी राष्ट्रपति की दौड़ से लगभग बाहर हो चुके हैं। ऐसे में ट्रंप की जीत पक्की होती हुई दिखाई पड़ रही है।
रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से ट्रंप को उम्मीदवार बनाने की तैयारी चल रही है उनको टक्कर डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडेन दे रहे हैं लेकिन हाल के दिनों में उनकी खराब सेहत उनको पीछे हटने पर मजबूर कर सकती है। ट्रंप को गोली लगने के बाद से अमेरिका में उनके लिए सहानुभूति दिखा रहे हैं और चुनाव में उनको सीधा फायदा होता हुआ दिख रहा है। वो रैलियों में अपने दाएं कान पर बैंडेज लगाकर पहुंच रहे हैं। इतना ही नहीं ट्रंप की लहर का ये बैंडेज प्रतीक चिह्न बन चुकी है। लोग उनको हाथों-हाथ ले रहे हैं।
ये बैंडेज भी उनको सहानुभूति के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि जब हमला हुआ था तब गोली ट्रंप के कान को छूकर निकली थी। उसके बाद से उनके कान पर बैंडेज लगा हुआ है। हालिया सर्वे भी यहीं बता रहे हैं कि अमेरिका में ट्रंप की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है।
डेमोक्रेटिक पार्टी के वोटर भी ट्रंप को समर्थन देते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसा सिर्फ ट्रंप पर हमला होने के बाद हुआ है और डेमोक्रेटिक पार्टी के परंपरागत वोटर भी पाला बदलकर रिपब्लिकन पार्टी के साथ जा सकते हैं। इस वजह से जो बाइडेन अब बेहद कमजोर नजर आ रहे हैं और उनको बड़ी हार सामना भी करना पड़ सकता है।