जुबिली स्पेशल डेस्क
बॉलीवुड की सेक्सी एक्ट्रेस और मशहूर मॉडल पायल रोहतगी एक बार फिर सुर्खियों में लेकिन इस बार अपनी अदाओं को लेकर नहीं बल्कि किसी और चीजों की वजह से। जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस पायल रोहतगी को अहमदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस पायल रोहतगी पर सोसायटी के चेयरमेन के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया में गाली देने का बड़ा आरोप लगा है। हालांकि मामला बढ़ता देख एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट किया था उसे फौरन हटा दिया था।
बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस पायल रोहतगी सोसायटी के लोगों के साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया था और बार-बार उनका झगड़ा होता था। इतना ही नहीं उन्होंने लोगों को साथ बार-बार झगड़ा करना, चेयरमेन को जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगा है।
यह भी पढ़ें : चीन में कब हुआ था पहला कोरोना संक्रमण? जानिए इस रिसर्च रिपोर्ट में
यह भी पढ़ें : दो बच्चों की नीति पर जल्द कानून बनाएगा असम
यह भी पढ़ें : खुलासा : दिल्ली सरकार ने जरूरत से 4 गुना अधिक ऑक्सीजन की रखी थी डिमांड
एक्ट्रेस पायल रोहतगी अहमदाबाद सेटेलाइट पुलिस ने गिरफ़्तार किया है और उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। कहा जा रहा है कि सोसायटी की एजीएम मीटिंग में पायल रोहतगी भी पहुंची थी जबकि एजीएम की सदस्य नहीं थी। इसके बावजूद वहां पर पहुंचकर वहां गालियां देने लेगी और कई बार-बार झगड़ा कर चुकी है।
हालांकि यह पहला मौका नहीं है उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व साल 2019 में उन्होंने मोतीलाल नेहरू पर एक वीडियो शेयर किया था जिसके बाद पुलिस ने उनको गिरफ्तार किया था।
उन्होंने ट्वीट करके लिखा था कि मुझे राजस्थान पुलिस ने मोतीलाल नेहरू पर एक वीडियो शेयर करने के लिए गिरफ्तार किया है, जिसे मैंने गूगल से जानकारी लेकर बनाया था, अभिव्यक्ति की आजादी एक मजाक है ।इस ट्वीट में उन्होंने राजस्थान पुलिस, पीएमओ, होम मिनिस्ट्री के ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट को टैग किया था। इसके बाद पुलिस ने इस पर बड़ा एक्शन लिया था।