जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूपी में क्रिकेट की बात जब भी होती है तो कानपुर के ग्रीन पॉर्क स्टेडियम का नाम सबसे ऊपर आता है लेकिन इकाना स्टेडियम के बनने के बाद क्रिकेट का नया गढ़ लखनऊ बनता दिख रहा है।
दरअसल लखनऊ का अटल इकाना स्टेडियम उच्चस्तरीय सुविधाएं और शानदार आउटफील्ड की वजह से न सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान बना चुका है।
हालांकि यहां पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 का मुकाबला खेला जा चुका है। इसके आलावा अफगान टीम ने इसे अपना घरेलू मैदान बनाया था और यहां पर अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का आयोजन किया जा चुका है।
इतना ही नहीं भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला होते-होते रह गया था। दरअसल कोरोना की वजह से मुकाबला नहीं हो सका था लेकिन एक बार फिर इकाना स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजाबनी करने को बेताब है।
बताया जा रहा है कि इकाना आईपीएल के कुछ मुकाबले के साथ-साथ टी-20 विश्व कप की मेजाबानी की दौड़ में सबसे आगे नजर आ रहा है।
इसका सबसे बड़ा कारण है भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह का तीन फरवरी को लखनऊ का दौरा।
जानकारी मिल रही है कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के वार्षिक समारोह में सम्मिलित होने के लिए बीसीसीआई के सचिव जय शाह अपनी हामी भर दी है।
जय शाह जहां इस दौरान यूपी के कुछ बड़े खिलाडिय़ों से मुलाकात करेगे और साथ में बीसीसीआई के सचिव जय शाह इकाना स्टेडियम निरीक्षण भी कर सकते हैं।
यूपीसीए से मिली जानकारी के अनुसार जय शाह से आईपीएल मैचों के साथ-साथ टी-20 विश्व कप के मैचों को लेकर बातचीत हो सकती है।
यूपीसीए के वार्षिक समारोह में उत्तर प्रदेश के 50 खिलाडिय़ों को सम्मानित कराने की योजना बनी है। हालांकि यूपीसीए भले ही इकाना स्टेडियम को लेकर अभी कोई बयान नहीं दे रहा है लेकिन जानकार मान रहे हैं जय शाह का दौरा इकाना स्टेडियम के लिए अहम है।
माना जा रहा है कि जय शाह के दौरे से इकाना स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी के दरवाजे फिर से खुल सकते हैं। अब देखना होगा कि क्या सच में इकाना स्टेडियम में फिर से अंतरराष्ट्रीय सितारों से गुलजार होगा।