- सेंसेक्स 1688 अंक लुढ़का, निफ्टी भी धड़ाम
जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। शेयर बाजार के लिए शुक्रवार का दिन बेहद खराब रहा है। अगर देखा जाये तो शुक्रवार का दिन Black Friday कहा जाये तो गलत नहीं होगा।
सेंसेक्स और निफ्टी पर नजर दौड़ायी जाये तो सेंसेक्स 1687.94 अंक और निफ्टी 509.80 अंक गिरकर बंद हुआ है और ऐसे में शेयर बाजार के लिए आज का दिन काफी बुरा साबित हुआ है।
शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत अच्छी नहीं रही और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा गिरकर 58,075.93 अंक पर खुला है।
यह भी पढ़ें : EWS कोटे की सीमा पर दोबारा विचार करेगी केंद्र सरकार
यह भी पढ़ें : ‘परमबीर सिंह ने आतंकी कसाब का फोन तोड़कर की थी बचाने की कोशिश’
जरूरी बात यह है कि गुरुवार को सेंसेक्स बढ़त के रुख के साथ 58,795.09 अंक पर बंद हुआ था। ऐसे हालात में आज 1400 अंक तक गिरा और दिन के दौरान इसने 1500 अंक का गोता लगाया।
शाम को कारोबार समाप्ति तक सेंसेक्स की गिरावट बढ़ती गई और ये 1687.94 अंक गिरकर 57,107.15 अंक पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें : टिकैत की धमकी की वजह से कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए अजय मिश्रा!
यह भी पढ़ें : शायद न आए अब कोरोना की तीसरी लहर -एम्स निदेशक
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) सूचकांक के लिए शुक्रवार का दिन अच्छा नहीं रहा है। 200 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 17,338.75 अंक पर खुला। वहीं गुरुवार को ये 17,536.25 अंक पर बंद हुआ था।
यह भी पढ़ें : टिकैत की धमकी की वजह से कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए अजय मिश्रा!
यह भी पढ़ें : शायद न आए अब कोरोना की तीसरी लहर -एम्स निदेशक
यह भी पढ़ें : …तो मोदी सरकार हर अहम मोर्चे पर फेल हो गई?
देश में भले ही कोरोना का हो गया हो लेकिन अब दुनिया के दूसरे देशों में कोरोना की लहर अब भी देखने को मिल रही है। ऐसे में निवेशकों में थोड़ा सा डर का माहौल है और जोखिम लेने के बारे में सोच रहे हैं।