जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दीवाली के दूसरे दिन यानि शुक्रवार को केदारनाथ जा रहे हैं. प्रधानमंत्री की यह केदारनाथ यात्रा सिर्फ चार घंटे की होगी. वह सुबह पौने आठ बजे केदारनाथ पहुँच जायेंगे. प्रधानमंत्री अपनी इस संक्षिप्त यात्रा के दौरान 180 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण और समाधि स्थल का लोकार्पण करेंगे.
सुबह पौने आठ बजे केदारनाथ पहुँचने के बाद सबसे पहले केदारनाथ मन्दिर में भगवान शिव का दर्शन करेंगे. मन्दिर से निकलकर वह वहां चल रहे विकास कार्य देखेंगे. साढ़े आठ बजे आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद करीब नौ बजे केदारनाथ मन्दिर परिसर का दौरा करेंगे. साढ़े नौ बजे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाक़ात के बाद दस बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री दिल्ली वापस लौट जायेंगे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस संक्षिप्त कार्यक्रम में देश भर के साधू-संतों को आमंत्रित किया गया है. पीएम मोदी की इस यात्रा पर बीजेपी का ध्यान इस वजह से ख़ास तौर पर है क्योंकि अगले साल उत्तराखंड में चुनाव होना है. उत्तराखंड में तेरह परियोजनाओं पर तेज़ी से काम चल रहा है. इन पर 116 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
यह भी पढ़ें : क्लर्क के पास मिली आय से 750 गुना अधिक सम्पत्ति
यह भी पढ़ें : मिल गया कोरोना से जंग का हथियार
यह भी पढ़ें : ISIS का सबसे बड़ा टार्गेट पाकिस्तान है क्योंकि…
यह भी पढ़ें : एसडीएम साहब के चेक ने मिठाई वाले के उड़ा दिए होश
यह भी पढ़ें : साप्ताहिक बाज़ार के व्यापारियों ने दीवाली पर की मौलाना खालिद रशीद से मुलाक़ात