Tuesday - 29 October 2024 - 6:38 AM

कोरोना के नये वैरिएंट omicron से क्यों खौफ खा रही पूरी दुनिया

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। विश्व के कई देशों में अब भी कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। अभी तक भारत में कोरोना की दो लहरे देखने को मिली है, जो काफी खतरनाक रही है। हालांकि अब भी कोरोना की तीसरी लहर से इनकार नहीं किया जा सकता है।

इस बीच कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ने पूरी दुनिया की नींद उड़ाकर रख दी है। इसको लेकर यह भी कहा जा रहा है कि यह तेजी से म्यूटेट होता है और यही सबसे चिंता की बात है।

इस नये वेरिएंट का नाम ‘ओमीक्रॉन’ का नाम दिया जा रहा है। इतना ही नहीं वैज्ञानिकों ने इस नए वेरिएंट को लेकर पूरी दुनिया को चेताया है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (B.1.1.529) की शुरुआती रिपोर्ट्स बेहद चौंकाने वाली हैं।

WHO ने इसे वैरिएंट ऑफ कन्सर्न बताया है। द. अफ्रीका के 3 प्रांतों में रोज मिलने वाले 90% केस इसी वैरिएंट के हैं, जो 15 दिन पहले सिर्फ 1% थे.।

वैज्ञानिकों ने जो इसको लेकर कहा है वो शायद डराने के लिए काफी होगा। दरअसल वैज्ञानिकों के अनुसार ये तेजी से फैला है और इस वजह से दुनिया में तीसरी लहर की चपेट में आई है।

अब ओमिक्रॉन ने पूरी दुनिया को दहशत में डाल यिा है और इस वजह से एक और नई लहर का खतरा मंडराने लगा है। इतना ही नहीं ओमिक्रॉन को लेकर कहा जा रहा है कि यह डेल्टा से 7 गुना तेजी से फैल रहा है।
इसके साथ-साथ यह तेजी से म्यूटेट भी हो रहा है। इसके पकड़ में आने से पहले इसमें 32 म्यूटेशन हो चुके हैं। इसके बाद आनन-फानन में यूरोपीय यूनियन के सभी 27 देशों ने 7 अफ्रीकी देशों से उड़ानों को बैन कर दिया है।

ये वेरिएंट कहां से मिला

लंदन स्थित यूसीएल जेनेटिक्स इंस्टीट्यूट के एक वैज्ञानिक ने इस वेरिएंट को लेकर अलग ही दावा किया है। उसके दावे को माना जाये तो संभवतः किसी HIV/AIDS मरीज में इम्यूनो कंप्रोमाइज्ड शख्स से क्रोनिक इन्फेक्शन हुआ हो. अफ्रीकी देशों में इसके कुछ मामले मिले हैं

इधर, भारत में नए वैरिएंट का कोई केस नहीं मिला है फिर भी सिंगापुर, मॉरीशस समेत 12 देशों से आने वाले यात्रियों की गहन जांच होगी।
डब्ल्यूटीओ ने कोरोना के कारण ताजा हालात को देखते हुए मिनिस्ट्रियल कॉन्फ्रेंस को रद्द करने का ऐलान किया है. डब्ल्यूटीओ की ओर से बयान जारी कर इसका ऐलान किया गया है।
जानकारी के मुताबिक डब्ल्यूटीओ की जनरल काउंसिल में 26 नवंबर को मिनिस्ट्रियल कॉन्फ्रेंस को लेकर चर्चा हुई जिसके बाद इसे रद्द करने का निर्णय लिया गया। इस नये वेरिएंट को देखते हुए भारत भी सर्तक हो गया है और उसने बगैर देर किये एडवाइजरी जारी कर डाली है।
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com