जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। विश्व के कई देशों में अब भी कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। अभी तक भारत में कोरोना की दो लहरे देखने को मिली है, जो काफी खतरनाक रही है। हालांकि अब भी कोरोना की तीसरी लहर से इनकार नहीं किया जा सकता है।
इस बीच कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ने पूरी दुनिया की नींद उड़ाकर रख दी है। इसको लेकर यह भी कहा जा रहा है कि यह तेजी से म्यूटेट होता है और यही सबसे चिंता की बात है।
इस नये वेरिएंट का नाम ‘ओमीक्रॉन’ का नाम दिया जा रहा है। इतना ही नहीं वैज्ञानिकों ने इस नए वेरिएंट को लेकर पूरी दुनिया को चेताया है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (B.1.1.529) की शुरुआती रिपोर्ट्स बेहद चौंकाने वाली हैं।
WHO ने इसे वैरिएंट ऑफ कन्सर्न बताया है। द. अफ्रीका के 3 प्रांतों में रोज मिलने वाले 90% केस इसी वैरिएंट के हैं, जो 15 दिन पहले सिर्फ 1% थे.।
वैज्ञानिकों ने जो इसको लेकर कहा है वो शायद डराने के लिए काफी होगा। दरअसल वैज्ञानिकों के अनुसार ये तेजी से फैला है और इस वजह से दुनिया में तीसरी लहर की चपेट में आई है।
ये वेरिएंट कहां से मिला
लंदन स्थित यूसीएल जेनेटिक्स इंस्टीट्यूट के एक वैज्ञानिक ने इस वेरिएंट को लेकर अलग ही दावा किया है। उसके दावे को माना जाये तो संभवतः किसी HIV/AIDS मरीज में इम्यूनो कंप्रोमाइज्ड शख्स से क्रोनिक इन्फेक्शन हुआ हो. अफ्रीकी देशों में इसके कुछ मामले मिले हैं