जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। देश भर में 16 खेलों के संचालित किये जा रहे 44 छात्रावासों के खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने के लिए खेल विभाग प्रशिक्षकों की भर्ती करने की तैयारी की है।
40 प्रशिक्षकों की भर्ती के लिए खेल विभाग ने आवेदन मांगे हैं। इसमें आवेदकों को डेढ़ लाख रुपये प्रति माह पर भर्ती किया जाना है। आावेदकों को 23 फरवरी तक आवेदन करना होगा।
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अजय कुमार सेठी के अनुसार प्रदेश के विभिन्न जिलों में हॉकी, तैराकी, वॉलीबाल, जिम्नास्टिक, एथलेटिक्स, क्रिकेट, फुटबाल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बास्केटबाल, कबड्डी, कुश्ती, बॉक्सिंग, हैंडबाल, जूडो और तीरंदाजी के छात्रावास मौजूद हैं। इन छात्रावासों में तैनात खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षकों की भर्ती की जानी है।
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वालों के लिए अहर्ताएं निर्धारित की गई हैं। आवेदकों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता स्नातक होनी चाहिए। इसके अलावा आवेदन करने वाले खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय खेलों, ओलंपिक खेलों, राष्ट्रमंडल खेल, एशियन खेलों, विश्वकप और विश्व चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया होना चाहिए।
पद्मश्री, खेल रत्न, अर्जुन, द्रोणाचार्य और ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ी भी इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। खिलाड़ियों को सभी विवरण और प्रमाण पत्र सहित आवेदन पत्र क्षेत्रीय खेल कार्यालय में देना होगा। इसकी अंतिम तिथि 23 फरवरी तय की गई है।