Wednesday - 6 November 2024 - 7:58 PM

व्हाट्सऐप क्यों छोड़ना चाहती है देश की इतनी आबादी, पढ़े पूरी रिपोर्ट

जुबिली न्यूज़ डेस्क

गुरुग्राम। भारत सरकार द्वारा व्हाट्सऐप से इसकी नई यूजर डेटा प्राइवेसी पॉलिसी को वापस लेने के आदेश के बाद शुक्रवार को एक राष्ट्रव्यापी अध्ययन में यह पता चला है कि 79% यूजर्स व्हाट्सऐप की सेवाएं जारी रखने के लिए पुनर्विचार कर रहे हैं।

गुरुग्राम स्थित मार्केट रिसर्च फर्म- साबइर मीडिया रिसर्च (सीएमआर) के ताजा अध्ययन में कहा गया है कि व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी के मद्देनजर 79% यूजर्स व्हाट्सऐप की सेवाएं जारी रखने के लिए पुनर्विचार कर रहे हैं, जबकि 28% यूजर्स इसे छोड़ना चाह रहे हैं।

ये भी पढ़े: राहुल ने दी पीएम मोदी को सलाह, कृषि क़ानून वापस न लिए तो देश का होगा नुकसान

ये भी पढ़े: 18 फरवरी से होगा यूपी विधान मंडल का बजट सत्र

रिपोर्ट के मुताबिक जितने लोगों का सर्वे किया गया उनमें से 41% यूजर्स व्हाट्सऐप को छोड़कर ‘टेलीग्राम’ अपनाना चाह रहे हैं, जबकि 35% यूजर्स ‘सिग्नल’ को तरजीह दे रहे हैं।

ये भी पढ़े: वेतनभोगी वर्ग पर भी पड़ा कोरोना का असर, बजट में मिलेगी राहत ?

ये भी पढ़े: अब देश की इस महान नेता का किरदार निभाएंगी बॉलीवुड क्वीन

सीएमआर के आईसीजी (इंडस्ट्री कन्सल्टिंग ग्रुप) हेड सत्य मोहंती ने कहा कि व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी पर चर्चा लगातार जारी है, लेकिन यह चर्चा निजता को तरजीह देने वाले उपभोक्ताओं से कहीं आगे की है क्योंकि कुछ यूजर्स व्हाट्सऐप का इस्तेमाल बंद करना चाह रहे हैं, जबकि कुछ यूजर्स टेलीग्राम अथवा सिग्नल जैसे विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।

मोहंती ने कहा कि इसकी वजह ये है कि टेलीग्राम अथवा सिग्नल लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं और इनमें कई तरह के फीचर्स भी हैं। गौरतलब है कि व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी की घोषणा के बाद यह अपने कई मौजूदा यूजर्स खो रहा है। साथ ही इसके भावी यूजर्स की संख्या भी घट सकती है।

गौरतलब है कि केंद्रीय सूचना-प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय ने हाल ही में व्हाट्सऐप को एक पत्र लिखा था। हालांकि कंपनी ने अपनी सफाई में कहा है कि यूजर्स की चैट, बिजनेस अकाउंट की चैट समेत कोई भी जानकारी किसी के साथ साझा नहीं की जाएगी। बहरहाल मामला अभी दिल्ली हाई कोर्ट में विचाराधीन है।

ये भी पढ़े: बजट 2021 : आम आदमी की क्या है उम्मीदें ?

ये भी पढ़े: नहीं रहा बॉलीवुड का ये दिग्गज कलाकार

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com