न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनता से जुडऩे का कोई मौका नहीं छोड़ते। जनता किन समस्याओं से जूझ रही है उसका उन्हें बखूबी ज्ञान है। अपने भाषण में वह अक्सर गरीबों की, महिलाओं की, बुनियादी सुविधाओं का जिक्र करते है और उन समस्याओं को दूर करने का संकल्प भी लेते हैं। इसीलिए वह जनता के नेता बन जाते हैं, लेकिन उनके मंत्री इस बात को नहीं समझते। तभी समय-समय पर प्रधानमंत्री मोदी मंत्रियों की क्लास भी लगा देते हैं।
एक बार फिर मोदी अपने मंत्रियों की क्लास लगाने वाले हैं। पीएम मंत्रियों से नाराज हैं। उन्होंने संसद सत्र के दौरान सदन में अपने मंत्रियों की गैरहाजिरी पर नाराजगी जताई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज भाजपा के संसदीय दल के साथ हुई साप्ताहिक बैठक में मोदी ने आज शाम तक संसद में गैरहाजिर होने वाले मंत्रियों की सूची मांगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी को कहा कि वे उन्हें आज शाम तक ऐसे सांसदों की सूची सौंपें जो जो रोस्टर में नाम होने के बावजूद संसद से अनुपस्थित हैं।
इससे पहले भी इसी महीने हुई एक बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद न आने वाले सांसदों को फटकार लगाई थी। आज की बैठक में मौजूद रहे लोगों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने भाजपा सांसदों से कहा कि वे राजनीति से आगे जाकर काम करें। इस दौरान प्रधानमंत्री ने जल संकट के मुद्दे पर खास जोर दिया।
उन्होंने सांसदों से यह भी कहा कि वे अपने निर्वाचन क्षेत्र के अधिकारियों के साथ बैठें और जनता के मुद्दों पर विचार करें। सूत्रों के मुताबिक उनका कहना था, ‘सांसदों को अपने इलाकों में कुछ हटकर काम करने चाहिए।’
उन्होंने सांसदों को मिशन मोड में काम करने की नसीहत भी दी। इससे पहले भी प्रधानमंत्री पार्टी सांसदों को सेवाभाव से काम करने को कह चुके हैं।