Tuesday - 29 October 2024 - 3:54 PM

आखिर क्यों विराट से ज्यादा खतरनाक लग रहे हैं स्टीव स्मिथ

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

आज से कुछ सालों पहले विश्व क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहता था। आलम तो यह था कि भारतीय क्रिकेट की उम्मीदों का बोझ क्रिकेट के भगवान पर होता था। ऐसा नहीं है सचिन के दौर में दूसरे क्रिकेटरों का जलवा कम देखने को मिला। उस जमाने में सचिन बनाम पोटिंग की जंग फेमस हुआ करती थी लेकिन उनका दौर जब थमा तब तक भारतीय क्रिकेट को एक और हीरो मिल चुका था। सचिन युग के अंत के बाद विराट युग चल रहा है और भारतीय क्रिकेट उनकी निगरानी में आगे बढ़ रहा है। विश्व क्रिकेट में अगर बात भारत की जाये तो विराट कोहली का डंका हिन्दुस्तान ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में बजता है।

विराट वन डे और टेस्ट व टी-20 क्रिकेट में अपनी बादशाहत कायम कर चुके हैं लेकिन हाल के दिनों में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ किसी से कम नजर नहीं आ रहे हैं।

करीब एक साल बैन के बाद लौटे क्रिकेट की पिच पर स्टीव स्मिथ पहले से ज्यादा खतरनाक नजर आ रहे हैं। टेस्ट में उन्होंने विराट कोहली को भी पीछे छोड़ते हुए नम्बर एक बल्लेबाज भी बन गए है।

स्मिथ ने एशेज सीरीज में इंग्लैंड के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिये हैं। मौजूदा एशेज सीरीज में अब तक 3 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में तीन शतक जड़कर विश्व क्रिकेट में एक बार फिर अपनी धमक दिखानी शुरू कर दी है।

 

स्मिथ पर एक साल पहले बॉल टेम्परिंग विवाद फंसे थे और उनपर एक साल का बैन लगाया गया था। इसके बाद विश्व कप में उनका बल्ला भी ठीक-ठाक चला था। एशेज सीरीज में बर्मिंघम टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़े। उन्होंने 144 और 142 रनों बेजोड़ पारियां खेली।
एशेज के इतिहास पर गौर करे तो स्मिथ ने अब तक 11 शतक जड़े है।

उनसे आगे ब्रैडमैन है जो 19 शतक जमाये थे और इंग्लैंड के जैक हॉब्स 12 शतकों के साथ दूसरे स्थान काबिज है। इसके साथ ही स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने के मामले में विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है।

इससे पहले स्मिथ और विराट 25-25 शतक लगाकर बराबरी पर थे लेकिन उन्होंने चौथे टेस्ट में शतक लगाकर विराट को पीछे छोड़ दिया है। विराट ने अब तक 79 टेस्ट में 6749 रन बनाये हैं जबकि स्टीव स्मिथ ने 66 टेस्ट में 6577 रन बनाये है। इससे एक बात तो साफ हो गई है कि आने वाले समय में विराट बनाम स्थिम के बीच रन बनाने की होड़ खूब देखने को मिलेगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com