न्यूज़ डेस्क
जमीनी विवाद को लेकर सोनभद्र में हुए खुनी संघर्ष में दस लोगों की मौत को लेकर सपा मुखिया चुप्पी साधे हुए है। इतने बड़े नरसंहार के पीछे अखिलेश की चुप्पी लोगों को रास नहीं आ रही है। हालाँकि उन्होंने घटना के बाद ही सपा का एक प्रतिनिधिमंडल भेजा था लेकिन पुलिस ने उन सपा नेताओं को बीच रास्ते में ही रोक लिया। इसके बाद उन्होंने सोनभद्र कांड पर एक ट्वीट किया था जिसकी तुलना उन्होंने जलियावाला बाद से की थी।
योगी सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा था कि ‘अपराधियों के आगे नतमस्तक बीजेपी सरकार में एक और नरसंहार। सोनभद्र में भू-माफियाओं द्वारा जमीन विवाद में 10 लोगों की हत्या दहशत और दमन का प्रतीक। सरकार सभी मृतकों के परिवार को 20-20 लाख रुपये मुआवजा दे और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करे।’
कांग्रेस देगी 10-10 लाख मुआवजा
वहीं, इस घटना पर प्रियंका गांधी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पीड़ितों से मिलने के लिए अड़ी हुई हैं। प्रियंका चाहती हैं कि उन्हें सोनभद्र के उभ्भा गांव जाने दिया जाए, वो अकेले भी नरसंहार पीड़ितों से मिलने जाने के लिए तैयार हैं। वहीं, प्रदेश की योगी सरकार उन्हें गिरफ्तार कर मिलने नहीं दे रही है। प्रियंका गाँधी ने सोनभद्र कांड में पीड़ित परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने का वादा किया है।
इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। उन्होंने कहा कि ये कमेटी 1952 से लेकर जांच करेगी। नरसंहार पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी सहित 29 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सीएम ने कहा कि जांच के बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सरकार ने प्रतिबंधित किया प्रवेश
इसके अलावा प्रशासन ने सोनभद्र में धारा 144 के चलते किसी भी राजनैतिक और गैर राजनैतिक व्यक्ति को प्रवेश में प्रतिबंधित कर दिया है क्योंकि उससे शांति और कानून व्यवस्था भंग हो सकती है। सरकार के इस निर्णय का सपा प्रवक्ता जूही सिंह ने ट्वीट कर विरोध किया है।
क्या था पूरा मामला
बुधवार को सोनभद्र जिले के घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मूर्तिया गांव में जमीन विवाद को लेकर हुए हुए खूनी संघर्ष में 10 लोगों की गोली मारकर हत्या कर गई थी। इस घटना में 25 से अधिक लोग भी घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर 2 गुट आपस में भिड़ गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को लेकर अस्पताल पहुंची। घायलों का इलाज बीएचयू में जारी है। तनाव को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है।