Wednesday - 30 October 2024 - 2:05 AM

शिवसेना ने क्यों कहा-राज ठाकरे बन गए हैं BJP का ‘लाउडस्पीकर’

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। खुद को हिन्दुओं का सबसे बड़ा नेता साबित करने की कई राजनीतिक दलों में होड़ लगी है। महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (MNS) भी उसी में से है।

एमएनएस नेता राज ठाकरे ने मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर को बंद कराने का बयान हाल में दिया था। अब एक बार फिर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार को लाउडस्पीकर को लेकर एक और चेतावनी दे डाली है।

राज ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि 3 मई तक मस्जिदों में लाउडस्पीकर बंद कर दें वर्ना हम स्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाएंगे। यह एक धार्मिक नहीं बल्कि सामाजिक मुद्दा है। मैं राज्य सरकार से कहना चाहता हूं कि हम इस विषय पर पीछे नहीं हटेंगे, आप जो करना चाहते हैं वह करें।

शिवसेना नेता संजय राउत ने इसपर जवाब दिया लेकिन उनके निशाने पर बीजेपी रही है। संजय राउत बीजेपी ने उन्हें (राज ठाकरे) छूट दी है। हिंदुत्व के बारे में हमें कुछ सिखाने की ज़रुरत नहीं है। हिंदुत्व शिवसेना के खून में है, यह शिवसेना के रगों में बहता है। जब-जब हिंदुत्व पर हमला हुआ है तो उस वक्त बीजेपी सामने नहीं थी बल्कि हम थे, बालासाहेब ठाकरे थे और उद्धव ठाकरे थे। संजय राउत ने कहा कि ये जो लाउड स्पीकर (Loudspeaker) बज रहा रहा है आजकल (राज ठाकरे) ये भाजपा का ही भोंपू है, ये सबको पता है। ईडी (ED) की कार्रवाई से अभय मिले इसलिए आजकल बीजेपी की भाषा बोल रहे है।

MNS नेता राज ठाकरे ने यह बयान दिया था कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर पर तेज़ आवाज़ में होने वाली अज़ान से परेशानी होती है. मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाये गए तो इसका जवाब मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा से दिया जायेगा।

राज ठाकरे ने इधर यह विवादित बयान दिया उधर मुम्बई और इसके आसपास के शहरों में महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के कर्य्लार्ताओं ने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ भी शुरू कर दिया।

हिन्दू-मुसलमान के बीच दीवार उठाने की इस कोशिश से नाराज़ होकर राज ठाकरे की पार्टी के मुस्लिम सदस्यों ने इस्तीफों की झड़ी लगा दी। इस्तीफ़ा देने वालों में पुणे के शाखा प्रमुख माजिद अमीन शेख भी शामिल हैं।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com