जुबिली स्पेशल डेस्क
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने रविवार को केरल विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कांग्रेस नीत यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) की जीत का दावा किया है।
शशि थरूर भाजपा में शामिल हुए 88 वर्षीय मेट्रोमैन श्रीधरन को लेकर कहा कि वो राज्य का राजनीतिक भविष्य नहीं हो सकते हैं।
इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ संप्रदायवाद और लव जिहाद पर भय फैलाने तथा लोगों को बांटने वाली नफरत की राजनीति कर सकती है। इसका बहुलतावादी केरल के चुनाव में असर नहीं होगा।
हालांकि उन्होंने कांग्रेस नीत यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) की जीत का दावा जरूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि केरल में हवा का रूख स्पष्ट रूप से यूडीएफ के पक्ष में है और दो मई को चुनाव परिणाम घोषित होने के दिन वह बड़ी जीत हासिल होने की उम्मीद करते हैं।
ये भी पढ़े : पिछले साल गूगल पर भारतीयों में क्या खोजा?
ये भी पढ़े : बच्चे खोने वाली ‘मांओं’ के घाव पर मरहम लगाने की कोशिश
‘मेट्रोमैन’ ई. श्रीधरन की दावेदारी को लेकर शशि थरूर ने कहा कि भाजपा केवल संप्रदायवाद पेश कर सकती है, लव जिहाद पर भय फैलाने का काम कर सकती है और लोगों को बांटने वाली नफरत भरी राजनीति कर सकती है, जो केरल सहित बहुलतावादी समाज में नहीं चलने जा रहा है।
ये भी पढ़े : बांग्लादेशी अखबार के लिए मोदी ने अपने लेख में क्या लिखा है?
ये भी पढ़े : पिछले साल गूगल पर भारतीयों में क्या खोजा?
ये भी पढ़े : बच्चे खोने वाली ‘मांओं’ के घाव पर मरहम लगाने की कोशिश
अब देखना होगा कि शशि थरूर जो दावा कर रहे हैं वो सही होता है या नहीं लेकिन बीजेपी ने केरल जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।