Wednesday - 6 November 2024 - 7:15 AM

शरद पवार ने क्यों की नितिन गडकरी की प्रशंसा

जुबिली स्पेशल डेस्क

पुणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की प्रशंसा की है। दरअसल दोनों नेताओं ने एक साथ मंच साझा किया है। दरअसल दो प्रतिद्वंद्वी पार्टियों के नेताओं ने महाराष्ट्र के अहमदनगर में आयोजित कार्यक्रम में एक साथ एक ही मंच पर नजर आये।

इस दौरान पवार ने कहा कि मैं इस कार्यक्रम में शामिल हो रहा हूं क्योंकि मुझे बताया गया था कि गडकरी अहमदनगर में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने जा रहे हैं जो शहर की लंबे समय से आ रही समस्याओं का समाधान करेंगी और मैं इस मौके पर मौजूद रहना चाहता था। शरद पवार यही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि अकसर परियोजना का शिलान्यास समारोह किया जाता है लेकिन इसका काम नहीं होता है।

हाालंकि जब बात गडकरी की परियोजना की आती है तो कार्यक्रम के कुछ दिनों के भीतर ही काम को शुरू होते देखा जा सकता है।  पवार ने कहा कि गडकरी शानदार उदाहरण है कि कैसे जनप्रतिनिधि राष्ट्र के विकास के लिए काम कर सकते हैं।

मुझे याद है कि गडकरी द्वारा जिम्मेदारी (सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय) लेने से पहले पांच हजार किलोमीटर का काम होता था लेकिन उनके पद संभालने के बाद यह आंकड़ा १२ हजार किलोमीटर को पार कर गया।

यह भी पढ़ें :  कोरोना से अमेरिका में अब तक हुई 700000 मौते  

यह भी पढ़ें :  यूपी : 36 घंटे में चौथी बड़ी वारदात, कानपुर में तीन की हत्या

यह भी पढ़ें : बैंक से लेकर रोजमर्रा से जुड़े कई नियम आज से रहे बदल, जानिए आप पर क्या होगा असर? 

बता दें कि महाराष्ट्रमें इस समय शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस मिलकर सरकार चला रहे हैं। हालांकि कई मौकों पर तीनों पार्टियों के बीच टकराव देखने को मिला है लेकिन अब तक मजबूत सरकार चल रही है।

शिवसेना अक्सर कांग्रेस का बचाव भी करती नजर आ रही है। बता दें कि कभी महाराष्ट्र में शिवसेना बीजेपी के साथ मिलकर सरकार चलाती थी लेकिन अब स्थिति पूरी तरह से बदल गई है।

 

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com