जुबिली स्पेशल डेस्क
इंडियन प्रीमियर लीग अब खत्म हो गई और फटाफट क्रिकेट की रोचक लीग को चेन्नई सुपरकिंग्स ने चौथी बार जीत लिया है। आईपीएल के बाद अब बारी है टी-20 विश्व कप क्रिकेट की।
इसी महीने शुरू हो रहे टी-20 विश्व कप के लिए दुनिया की टीमों ने कमर कस ली है और इसमें भाग लेने के लिए यूएई पहुंच गई है। भारत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ मुकाबला खेलेगा।
इस मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजरे हैं। दरअसल भारत और पाक के बीच काफी समय से क्रिकेट नहीं हो रही है। दोनों टीमों ने 50 ओवर के मैच आमने सामने थी।
ऐसे में दुनिया भर के क्रिकेट फैन इस मुकाबले को देखने को इंतजार कर रहे हैं। उधर भारतीय टेनिस स्टार प्लेयर सानिया मिर्जा टी-20 विश्व कप के दौरान सोशल मीडिया से किनारा कर सकती है। सानिया मिर्जा भारत और पाकिस्तान के मैच वाले दिन सोशल मीडिया से दूर रह सकती है। बताया जा रहा है कि उन्होंने यह कदम भारत पाकिस्तान के मैच के दिन सोशल मीडिया में बनने वाले जहरीले माहौल की वजह से उठाया है।
सानिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर करते हुए भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दिन मैं जहरीले माहौल से बचने के लिए सोशल मीडिया से गायब हो रही हूं।
इस दौरान एक कैप्शन भी लिखा है और कहा है- बाय-बाय। बता दें कि पाकिस्तान टीम में टी-20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक भी शामिल हुए है।
सानिया मिर्जा शोएब मलिक की पत्नी है और वो इस वजह से भारत पाक मैच के दौरान सोशल मीडिया से किनारा करने का मन बनाया है।
विश्व कप में भारत आज तक पाकिस्तान से हारा नहीं है। जहां तक टी-20 क्रिकेट विश्व कप की बात है तो दोनों टीमों के बीच पांच बार मुकाबला हुआ है और पांचों में भारत ने जीत दर्ज की है। भारत ने साल 2007 का खिताब जीता था और इस बार उसकी नजर अपने दूसरे खिताब पर है।