न्यूज डेस्क
पीएम नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को ट्वीट किया कि वो सोच रहे हैं कि इस रविवार को सोशल मीडिया यानी फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब अकाउंट छोड़ दें। इतना ट्वीट करते ही उनके करोड़ों फॉलोवर्स ने सोशल मीडिया नहीं छोड़ने की मिन्नतें करने लगे। देखते ही देखते वो ट्वीटर पर छा गये।
ट्विटर पर दुनियाभर में #NoSir टॉप ट्रेंड करने लगा। इसके अलावा भारत में भी ट्विटर पर #NoSir टॉप पर, #NarendraModi दूसरे नंबर पर और #modiji तीसरे नंबर पर ट्रेंड करने लगा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी सोशल मीडिया पर भारत समेत दुनियाभर में सबसे अधिक फॉलोअर्स वाले नेताओं में शुमार हैं।
ट्विटर पर उनके 5 करोड़ 33 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इसी तरह फेसबुक के उनके पेज पर चार करोड़ 47 लाख 33 हजार 955 लाइक हैं, जबकि चार करोड़ 46 लाख 10 हजार 232 फॉलोवर्स हैं। इसके अलावा पीएम मोदी को इंस्टाग्राम पर तीन करोड़ 52 लाख लोग फॉलो करते हैं, जबकि यूट्यूब पर उनके 45 लाख 10 हजार सब्सक्राइबर्स हैं।
अब पीएम मोदी के करोड़ों फॉलोवर्स को ये समझ नहीं आ रहा कि आखिर वो क्यों इतना बड़ा कदम उठाने की बात कह रहे हैं। भारत को डिजिटल बनाने वाले पीएम मोदी अब खुद सोशल मीडिया से दूर हो रहे हैं। जिस ट्वीटर पर मोदी कई बड़े बड़े ऐलान करते हैं उसे क्यों छोड़ना चाहते हैं। और अगर मोदी ऐसा करते हैं तो लोगों से उनके संवाद का जरिया क्या होगा।
हालांकि इस बारे में साफ़ कहा नहीं जा सकता क्योंकि पीएम ने सोशल मीडिया छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं, छोड़ा नहीं हैं। मोदी के ऐसा ऐलान करने के बाद वो ये बात देख सकते हैं कि उनके चाहने वाले, समर्थक, पार्टी के नेता, विरोधी, पब्लिक उनके सोशल मीडिया छोड़ने के विचार पर क्या विचार देती हैं।
इसके बाद ऐसा संभव हो सकता है कि एक हफ्ते बाद लोगों की डिमांड पर वो इस विचार को बदल दें और उनका सोशल मीडिया को छोड़ने का मूड बदल जाए।
आखिर मोदी क्यों छोड़ना चाहते सोशल मीडिया
दरअसल पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर अफवाहों और नफरतों का दौर जारी हैं। इस बात से ये कयास लगाये जा सकते हैं कि मोदी संदेश देना चाहते हैं कि वो इन जगहों को छोड़कर नफरती दुनिया और अफवाहों से दूर रहना चाहते हैं या हो सकता है कि पीएम फिर से पूरे प्लेटफार्म को सेट करना चाह रहे हों।
बढ़ेगा नमो एप को बढ़ावा
पीएम के सोशल मीडिया छोड़ने से इतना तो तय है कि नमो ऐप को पूरजोर तरीके से बढ़ावा मिलेगा। इसके जरिए पीएम लोगों तक बड़ी तादाद में पहुंच बनाए रख सकते हैं। यानी ब्रांड मोदी सिर्फ वहीं मिलेगा। हालांकि इस तरह की स्थिति में संचार एकतरफा ज्यादा रह जाएगा।
ये भी पढ़े : प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे केजरीवाल
ला सकते हैं कोई ‘इनोवेटिव आइडिया’
पीएम ने सोशल मीडिया छोड़ने की बात कही है लेकिन हो सकता है कि वे कोई ‘इनोवेटिव आइडिया’ लेकर आने की सोच रहे हैं। हो सकता है भारत सरकार की ओर से कोई नया प्लेटफॉर्म लाया जाए। इसका सबको इंतजार करना चाहिए क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा चौंकाने वाले कदम उठाते हैं।
ये भी पढ़े : तो क्या यूपी के इस जिले में छिपा है शाहरुख़
फ़िलहाल पीएम मोदी के इस ट्वीट के बाद से इस तरह की अटकले तेज हो गई है कि क्या सही में वो सोशल मीडिया से दूर हो जाएंगे और अगर ऐसा होता है तो वो क्या नया करने वाले हैं। इस बात का पता तो आने वाले रविवार को ही लगेगा।