न्यूज डेस्क
भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के लिए शनिवार को दो दिवसीय सांसद कार्यशाला ‘अभ्यास वर्ग’ की शुरुआत हुई। पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग में आयोजित इस कार्यक्रम में खास कर नये सांसदों को पार्टी की विचारधारा से लेकर संगठन के गुर सिखाए गए।
अभ्यास वर्ग में बताया गया कि संसद के भीतर और बाहर सांसदों का आचरण कैसा होना चाहिए। साथ ही जनता से जुड़ने के बारे में भी गुर दिए गए। सांसदों को यह भी बताया गया कि जनता के बीच रहकर उनके काम करते हुए पार्टी की विचारधारा को कैसे बढ़ाया जाए।
Delhi: The two-day training programme ‘Abhyas Varga’ organised for all BJP MPs from Lok Sabha & Rajya Sabha, is underway at Parliament Library Building. pic.twitter.com/z1MieKJfxT
— ANI (@ANI) August 3, 2019
इस कार्यक्रम की एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। इस तस्वीर में संसद भवन परिसर में बीजेपी सांसदों के लिए आयोजित कार्यशाला ‘अभ्यास वर्ग’ में प्रधानमंत्री मोदी सांसदों के बीच कुछ पक्तिंयां पीठे बैठे दिखाई दे रहे हैं।
आम तौर पर किसी भी बैठक में पीएम मोदी के लिए अलग से कुर्सी की व्यवस्था की जाती है। साथ ही इस कुर्सी को सभी कुर्सियों के आगे ऊंचे मंच पर रखा जाता है। वहीं आज की इस मीटिंग में पीएम मोदी सांसदों के बीच ही पीछे की लाइन में बैठे।
इस फोटो के बारे में कहा गया कि पीएम वहां वाराणसी के सासंद के तौर पर पहुंचे थे और इसी कारण वे बाकी सांसदों के साथ जाकर बैठे। प्रधानमंत्री के इस कदम के बाद कई बीजेपी सांसदों और कार्यकर्ताओं ने पीएम की तारीफ करते हुए उनकी फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया। इनमें दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी और स्मृति ईरानी भी शामिल हैं।
इस कार्यशाला में पीएम मोदी ने सांसदों को गुरुमंत्र भी दिया। पीएम ने सांसदों को कड़ी मेहनत करने के लिए कहा और कार्यकर्ताओं से अपना संपर्क बनाए रखें, उनसे रिश्ते बनाएं रखने को कहा। पीएम ने कहा कि सिर्फ चुनाव के समय ही नहीं बल्कि पूरे कार्यकाल के दौरान उनकी बात सुनें। पीएम नरेंद्र मोदी ने सांसदों से कहा कि अपने संसदीय क्षेत्र का खास ध्यान रखें। वहां से जुड़े मुद्दों को संसद में उठाते रहें और संसदीय प्रक्रिया में अपनी भागीदारी बढ़ाएं।