न्यूज डेस्क
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी चर्चा में हैं। कुरैशी ने अपने बड़बोलेपन में कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के खोखले दावों की पोल खोल दी।
दरअसल मामला यह है कि पाकिस्तानी टीवी चैनल के एक शो में एंकर ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के मामले में पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से सवाल पूछा तो वह भड़क गए।
एंकर ने कुरैशी से उन 58 देशों के नाम को लेकर सवाल किया था जिनसे अनुच्छेद 370 मामले में समर्थन मिलने का पाकिस्तान दावा कर रहा है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक ट्वीट में यह दावा किया था कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में कश्मीर और अनुच्छेद 370 मुद्दे पर उन्हें 58 देशों का समर्थन मिला है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीवी शो के एंकर जावेद चौधरी ने पाक विदेश मंत्री कुरैशी से पूछा- आप किस एजेंडे पर काम कर रहे हैं? आप मुझे बताएंगे या अभी तय करना है कि कौन-कौन से देश संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान का साथ देंगे? आप जो चाहें ट्वीट में लिख सकते हैं कि भारत एक दिन में कितने कप चाय पीता है?
इस पर कुरैशी ने पहले तो जवाब दिया कि – ‘नहीं, नहीं। आप मुझे वो ट्वीट दिखाइए जो मैंने लिखा था। न कि प्रधानमंत्री का ट्वीट। आप कह रहे हैं कि ये ट्वीट मैंने किया था, तो फिर दिखाइए कहां है वो ट्वीट।’
इसके बाद जब एंकर ने कुरैशी को उनके द्वारा किया गया ट्वीट दिखाया तो वो भड़क गए। उन्होंने कहा – ‘मुझे इसमें कुछ गलत नहीं लगता है। मैंने जो लिखा था उस पर पूरी तरह कायम हूं। इसमें इतना आश्चर्य करने की क्या बात है। मुझे बताइए आप किसके एजेंडे पर चल रहे हैं?’
Pakistan today also announces the delivery of a historic joint statement on behalf of over 50 countries to the UN Human Rights Council. For this, we asked that the Council immediately take the following steps #HRC42 pic.twitter.com/538RNc5je4
— Shah Mahmood Qureshi (@SMQureshiPTI) September 10, 2019
I commend the 58 countries that joined Pakistan in Human Rights Council on 10 Sept reinforcing demands of int community for India to stop use of force, lift siege, remove other restrictions, respect & protect Kashmiris' rights & resolve Kashmir dispute through UNSC resolutions.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) September 12, 2019
10 second aur tweet na nikalta tu Qureshi ne aik-adh pao ka nuclear bomb de marna tha.. pic.twitter.com/D2jpKRssyz
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) October 2, 2019
मालूम हो जब से जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया है तब से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। वह कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के इस फैसले का विरोध कर चुका है। बीते 10 सितंबर को यूएनएचआरसी में भी पाकिस्तान ने भारत पर कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप लगाते हुए यह मुद्दा उठाने की कोशिश की। इसके जवाब ने भारत ने बलूचिस्तान का मुद्दा उठाकर पलटवार किया।
यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका