पॉलिटिकल डेस्क।
बीजेपी के ‘चाणक्य’ कहे जाने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के चौगान मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि यह पहला मौका है जब विपक्ष ने भ्रष्टाचार को मुद्दा नहीं बनाया क्योंकि मोदी सरकार के दौरान यह खत्म हो गया।
गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भ्रष्टाचार एक बड़ा मुद्दा था जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी राष्ट्रवाद और हिंदुत्व के मुद्दे पर चुनाव मैदान में उतरी है। वहीं विपक्षी दल के नेताओं की कोशिश है कि चुनाव में बेरोजगारी, विकास, महिला सुरक्षा, किसान और अन्य मुद्दों पर चुनाव हो। ऐसे में अमित शाह ने ‘भ्रष्टाचार’ के मुद्दे पर विपक्ष को उलटे घेरने की कोशिश की है।
सैम पित्रोदा के बयान पर साधा निशाना
शाह ने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘अगर आप 1984 के सिख विरोधी दंगों के संबंध में सवाल पूछते हैं तो कांग्रेस कहती है, ‘हुआ तो हुआ।’ अगर आप मुंबई के 26/ 11 हमलों और कश्मीरी पंडितों के पलायन के बारे में सवाल पूछते हैं तो कांग्रेस कहेगी ‘हुआ तो हुआ।’
यह भी पढ़ें: एयर स्ट्राइक पर दिए बयान पर घिरे PM मोदी, BJP को डिलीट करना पड़ा ट्वीट
उन्होंने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री चुने जाते हैं तो कश्मीर को विशेष शक्तियां देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया जाएगा।
मोदी सरकार के शासन में हिमाचल प्रदेश में विभिन्न विकास कार्यों को गिनाते हुए शाह ने कहा, ‘मंडी में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बनाने की प्रक्रिया जारी है। केंद्र में फिर से मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद यह पूरा किया जाएगा।’