जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की बशीरहाट सीट से तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत इन दिनों काफी सुर्खियों में है। दरअसल उनकी शादी को लेकर काफी विवाद चल रहा है।
आलम तो यह है कि उनकी शादी का मामला अब लोकसभा तक जा पहुंचा है। बीजेपी की सांसद संघमित्रा मौर्य ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से नुसरत जहां की लोकसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की है।
संघमित्रा ने पत्र में क्या लिखा है
बीजेपी सांसद संघमित्रा ने अपने पत्र में नुसरत जहां की शादी को लेकर सवाल किया है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि लोकसभा सदस्य के रूप में जब नुसरत ने शपथ ली थी तब उन्होंने पने नाम का उच्चारण नुसरत जहां रूही जैन किया था। इतना ही नहीं उन्होंने लोकसभा की वेबसाइट पर भी नुसरत ने अपने पति का नाम निखिल जैन बताया है।
उन्होंने आगे लिखा है कि नुसरत ने अपनी शादी की रिस्पेशन पार्टी भी दी थी। इस पार्टी में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हुई थी। हालांकि उन्होंने आगे अपने पत्र में कहा है कि किसी को भी नुसरत के निजी जीवन में दखलअंदाजी नहीं करना चाहिए।
लेकिन उनके हालिया बयान का मतलब है कि उन्होंने जानबूझकर संसद को गलत जानकारी दी। उन्होंने मतदाताओं को धोखा दिया। इसके साथ ही बीजेपी सांसद संघमित्रा ने इस पूरे मामले पर जांच कराने की मांग की है।
क्या है पूरा मामला
हाल में नुसरत जहां ने अपनी शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया था और बताया था कि निखिल जैन से उनकी शादी भारत में वैध नहीं है. उनके बीच महज एक लिव-इन रिलेशनशिप थी और उनका अलगाव बहुत पहले हो गया था। नुसरत ने कहा कि हमारी शादी तुर्की के कानून के हिसाब से हुई थी, ऐसे में यह भारत में वैध नहीं है। इस तरह तलाक का सवाल ही नहीं उठता है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव जीतने के बाद से बंगाली अभिनेत्री से सांसद बनी नुसरत जहां एक बार फिर चर्चा में है। राजनीति में कदम रखने के बाद से वो लगातार सुर्खियों में बनी रही। कभी वो अपने वेस्टर्न लुक को लेकर तो कभी परंपरागत लुक में नजर आई लेकिन अपनी शादी को लेकर हुए विवाद में लगतार विरोधियों के निशाने पर है।