स्पेशल डेस्क
पटना। कोरोना वायरस को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया है और लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जा रही है। हालांकि इस दौरान प्रवासी मजदूरों की परेशानी भी किसी से छुपी नहीं है। प्रवासी मजदूर को लेकर यूपी और बिहार में खूब सियासत देखने को मिली।
उधर बिहार में प्रवासी मजदूरों को लेकर नीतीश सरकार विपक्ष के निशाने पर रही है। हालांकि श्रमिकों को लेकर नीतीश सरकार अब पहले से ज्यादा मेहरबान नजर आ रही है और क्वारंटाइन सेंटर इनका खूब आदर सत्कार करती दिख रही है। अब खबर है कि नीतीश सरकार प्रवासी श्रमिकों का क्वारंटाइन सेंटर खास ख्याल रखने के साथ-साथ श्रमिकों को पैकेट कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियों का पैकेट भी देती नजर आ रही है। कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियों देने को लेकर राज्य हेल्थ सोसायिटी के कार्यकारी निदेशक मनोज कुमार का बयान भी सामने आ रहा है।
ये भी पढ़े: कॉरोना का उत्तर पक्ष : दुनिया का स्त्री बनना
ये भी पढ़े: बहुत पुराना है अमेरिका में रंगभेद का इतिहास
ये भी पढ़े: … अब सहायता नहीं लोन देगी सरकार
ये भी पढ़े: कानपुर मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य ने विवादित वायरल वीडियो पर क्या कहा ?
उन्होंने कहा है कि देश में बिहार का प्रजनन दर एक चिंता का विषय बना हुआ है जो देश में सर्वाधिक है।
उन्होंने कहा, कि हम लोगों का अपना विश्लेषण है कि ये श्रमिक जो साल में होली, दिपावली या छठ के समय आते हैं उसके नौ महीने के बाद सरकारी अस्पतालों में प्रसव का दर काफ़ी बढ़ जाता है।
उन्होंने आगे कहा कि लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए इस बार क्वरंटाइन सेंटरों को लक्ष्य बनाया गया है. सरकार के निर्देश के अनुसार अब वहां कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियों का पैकेट देकर मजदूरों को विदा किया जा रहा है। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। इन वीडियो में देखा जा सकता है कि आखिर कितनी परेशानी उन्हें लॉकडाउन के दौरान उठानी पड़ी है।
यह भी पढ़ें : लालू बनाम नीतीश : शब्दों से युद्ध
यह भी पढ़ें : …तो क्या लॉकडाउन से कम हो रही इम्युनिटी
यह भी पढ़ें : आत्महत्याओं को लेकर सतर्क होने का समय
बता दें कि इससे पहले यूपी के बलिया में स्थानीय प्रशासन ने लॉकडाउन के बाद जनसंख्या नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए गांव-गांव में कंडोम के साथ माला-डी व परिवार नियोजन के अन्य किट बांटे थे। जानकारी के मुताबिक लगभग 30 हजार कंडोम भी बांटे जाने की बात सामने आ चुकी है।