Wednesday - 30 October 2024 - 6:57 AM

इसलिए निर्मला सीतारमण बैंक कर्मियों के हक की करने लगी बात

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। गुजरात के सूरत में एक महिला बैंक कर्मचारी के ऊपर बैंक परिसर में हमला के मामले में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पुलिस प्रमुख से त्वरित कार्रवाई करने को कहा।

बुधवार को वित्त मंत्री ने बताया कि उन्होंने कर्मचारियों की सुरक्षा और इस मामले में समय पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए पुलिस आयुक्त सहित संबंधित अधिकारियों से बात की है।

ये भी पढ़े: एक जुलाई से बदलने जा रहे बैंक के ये नियम

ये भी पढ़े: कोरोना की मार से आईपीओ बाजार भी हुआ तबाह!

पुलिस के अनुसार इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और आगे की जांच चल रही है। केनरा बैंक तत्कालीन सिंडिकेट बैंक में एक महिला बैंक कर्मचारी पर गुजरात के सूरत में उसकी सरोली शाखा में हमला किया गया।

घटना के बाद अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ ने सीतारमण को एक पत्र लिखा, जिसमें बैंक कर्मचारियों को ऐसी स्थिति से बचाने की अपील की गई। बता दें महिला बैंककर्मी के साथ बैंक परिसर में मारपीट से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़े: मोदी सरकार से क्यों नाराज है आरएसएस ?

ये भी पढ़े: दिल्ली में दंगाइयों का नेतृत्व करने वाले शाहरुख को ज़मानत नहीं

बताया जा रहा है कि महिला पर हाथ उठाने वाला आरोपी सूरत सिटी पुलिस का सिपाही है। वित्त मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि मेरे कार्यालय ने पुलिस आयुक्त ब्रह्म भट्ट आईपीएस से बात की। उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि वह स्वयं बैंक की साखा में जाएंगे और कर्मचारियों को उनकी सुरक्षा का आश्वासन देंगे। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपी कांस्टेबल को तत्काल निलंबित कर दिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक सूरत के कैनरा बैंक के सरोली ब्रांच में पासबुक प्रिंटिंग को लेकर पुलिसकर्मी का कथित तौर पर महिला बैंककर्मी से विवाद हो गया। इसके बाद पुलिसकर्मी काउंटर का दरवाजा खोलकर अंदर चला गया और महिलाकर्मी को पहले तो थप्पड़ मारा और फिर उसे गिरा दिया।

ये भी पढ़े: फिर उठी राहुल को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की मांग

ये भी पढ़े: UP Board Result 2020 : छात्रों को मिलेगी ये खास सुविधा

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो गया और ट्रेंड करने लगा। इसके बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी मामले को संज्ञान में लिया और सूरत कलेक्टर को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

सीतारमण ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने महिला बैंककर्मी के साथ बदसलूकी मामले में सूरत के कलेक्टर डॉ. धवल पटेल से बात की है। उन्होंने कहा कि वह फिलहाल छुट्टी पर हैं , लेकिन फिर भी उन्होंने आश्वासन दिया है कि आरोपी के खिलाफ समय से कार्रवाई की जाएगी।

आरोपी के खिलाफ मंगलवार देर रात एफआईआर दर्ज करा दी गई थी। उन्होंने केनरा बैंक, पीआईबी और सूरत के पुलिस कमिश्नर को टैक करते हुए ट्वीट कर कहा कि इस मामले पर उनकी बारीकी से नजर है।

ये भी पढ़े: डरावनी है बच्चों को लेकर जारी यूनीसेफ की यह रिपोर्ट

ये भी पढ़े: तो आखिर क्या वजह है जो लगातार डीजल के दाम बढ़ाने पर मजबूर सरकार

यह विश्वास दिलाना चाहती हूं कि बैंकों में स्टाफ के सभी सदस्यों की सुरक्षा हमारे लिए महत्वपूर्ण है। चुनौतियों के बीच बैंक हमारे लोगों के लिए सभी सेवाओं का विस्तार कर रहे हैं। उनकी सुरक्षा और गरिमा को कोई खतरा नहीं होना चाहिए।

ये भी पढ़े: भारत ही नहीं नेपाल की भी जमीन हड़प रहा है चीन

ये भी पढ़े: इंग्लैंड दौरे से पहले PAK के 10 क्रिकेटरों पर कोरोना का कहर

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com