जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। सोशल मीडिया पर मुलायम सिंह यादव की सेहत को लेकर चर्चा जोर पकड़ रही थी। आलम तो यह था कि हर कोई मुलायम का हालचाल जानना चाहता था। सभी को एक ही चिंता थी नेताजी ठीक तो है।
दरअसल औरैया के दिग्गज के समाजवादी नेता पूर्व एमएलसी मुलायम सिंह यादव का उनके पैतृक गांव ककोर के कढोरे का पुरवा में निधन हो गया। उनके निधन की सूचना के बाद सोशल मीडिया पर एकाएक सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की सेहत को लेकर चर्चा जोर पकडऩे लगी।
यह भी पढ़ें : पहले चरण के चुनाव में RJD और JDU से लड़ेंगे यह प्रत्याशी
यह भी पढ़ें : विलायत जाफ़री के न होने का मतलब
इतना ही नहीं मुलायम के चाहने वाले सकते में आ गए थे। इसके बाद उनकी छोटी बहु अपर्णा यादव ने फेसबुक पोस्ट कर लिखा है-मुलायम सिंह यादव जी परमेश्वर की कृपा से पिताजी यानी आपके हमारे प्यारे नेताजी स्वस्थ है।
https://twitter.com/aparnabisht7/status/1313021280090689536?s=20
कौन है ये मुलायम जिनका हुआ है निधन
- मुलायम सिंह यादव 1949 में गांव के सरपंच बने
- लगातार पांच बार वह इस पद पर चुने गए।
- 1973 से 1988 तक वे भाग्यनगर के ब्लाक प्रमुख रहे
- 1990 में पहली बार विधान परिषद के लिए चुने गए
- वर्ष 2010 तक लगातार वह स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के सदस्य रहे।
कुल मिलाकर औरैया के दिग्गज के समाजवादी नेता पूर्व एमएलसी मुलायम सिंह यादव के निधन पर समाजवादी पार्टी में शोक की लहर है। हालांकि उनके नाम को लेकर दुविधा की स्थिति देखने को मिल रही थी। इस वजह से हर कोई सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की सेहत के लिए दुआ कर रहा था।
यह भी पढ़ें : नीतीश कुमार की मुश्किलें बढ़ाएगा बीजेपी का यह मित्र
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बेबस चीत्कार में बदल गए काका हाथरसी के ठहाके
उनको निधन पर अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है और कहा है कि नेताजी के पुराने साथी और उनके ही नामरूप श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि!
नेता जी के पुराने साथी और उनके ही नामरूप श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि! pic.twitter.com/oLkC2HVpbu
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 5, 2020
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी जिला औरैया के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व एमएलसी श्री मुलायम सिंह यादव निवासी कढ़ोरे का पुरवा के निधन पर गहरा दुःख जताते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति ….https://t.co/V4hB59D7u0
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 4, 2020