जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। विश्व भर में इंटरनेट को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल बड़े पैमाने पर इंटरनेट के बंद होने की खबर आ रही है। इस वजह से पूरी दुनिया में हड़कम्प मच गया है।
इतना ही नहीं इस दौरान कई बड़े अंतरराष्ट्रीय न्यूज वेबसाइट और पोर्टल बंद हो गए है। हालांकि शुरुआती जांच में पता चला है कि एक प्राइवेट सीडीएन में कुछ बाधा आ गई थी। इस वजह से तकनीकी खामी की वजह से ऐसा हुआ है।
हालांकि अभी इसको लेकर कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आ रही है और जानकारी का इंतेजार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दुनिया की कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट्स मंगलवार को अचानक डाउन हो गई।
इनमें फाइनेंशियल टाइम्स, द न्य यॉर्क टाइम्स और ब्लूमबर्ग न्यूज,गार्डियन जैसी वेबसाइट्स बंद होने की खबर है। माना जा रहा है कि लोकप्रिय सीडीएन प्रोवाइडर फास्टली में दिक्कत के कारण ऐसा हुआ है।
उधर रॉयटर्स ने आउटेज मॉनिटरिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर की माने तो करीब 21000 रेडिट यूज़र्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने समस्या की बात सामने आई है।
इसके साथ ही 2000 से ज्यादा यूज़र्स ने अमेजऩ इस्तेमाल करने में हो रही दिक्कतों के बारे में रिपोर्ट किया है। इससे यह पता चलता है कि न्यूज़ वेबसाइट ही नहीं कई चीजों की वेबसाइट में परेशानी हुई है।
bbc के अनुसार ब्रिटिश सरकार की वेबसाइट gov.uk भी ठप है. जिन वेबसाइटों पर यह दिक्कत आ रही है, उनमें ‘Error 503 Service Unavailable’ दिखाई दे रहा है.
सीडीएन यानी कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क्स को इंटरनेट इन्फ्रास्ट्रक्चर का बुनियादी हिस्सा होता है। इसके सहारे सर्वर के ग्लोबल नेटवर्क्स के जरिये अपनी वेब सेवाओं को बेहतर बनाती हैं। उदाहरण के तौर पर मीडिया कंटेंट को आपके स्थानीय सीडीएन सर्वर द्वारा इक_ा कर लिया जाता है और हर बार वेब पेज लोड करने के लिए मूल सर्वर तक जाने की जहमत नहीं उठानी पड़ती।