जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। फरार चल रहे उत्तर प्रदेश के आईपीएस अधिकारी मणिलाल पाटीदार के खिलाफ भ्रष्टाचार और महोबा के एक व्यापारी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। जब यह घटना हुई थी उस समय पाटीदार महोबा में एसपी थे।
पाटीदार को गिरफ्तार कराने वाले को 50 हजार रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें देश छोड़ने से रोकने के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। महोबा के एसपी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा पाटीदार को देश छोड़ने से रोकने के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया है।
ये भी पढ़े:वीडियो : फुटबॉल मैच था रोमांचक मोड पर तभी इस खिलाड़ी ने …
ये भी पढ़े: दही के साथ ये चीजें खाते हैं तो हो जाए सावधान
ये भी पढ़े: विदेशों में भी धूम मचा रहे वाराणसी का लंगड़ा आम और हरी मिर्ची
ये भी पढ़े: कोरोना के नए झटके को लेकर यूपी अलर्ट मोड में
बता दें कि महोबा के 44 साल के एक स्थानीय व्यापारी इंद्रमणि त्रिपाठी अपनी कार में इस साल 8 सितंबर को बंदूक की गोली से घायल पाए गए थे। इससे पहले उन्होंने महोबा के तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। घटना के बाद 13 सितंबर को त्रिपाठी की अस्पताल में मृत्यु हो गई थी।
भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते 9 सितंबर को पाटीदार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था। घटना की जांच कर रही विशेष जांच टीम (SIT) ने पाटीदार को भ्रष्टाचार और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का दोषी पाया था।
इससे पहले इंद्रमणि त्रिपाठी के भाई ने आरोप लगाया था कि पाटीदार ने पीड़ित से 6 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी और पैसे न देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी थी। हालांकि एसआईटी ने पाया था कि इंद्रमणि ने आत्महत्या की थी।
ये भी पढ़े: कर्नाटक की सियासत में बन रहा है नया फसाना
ये भी पढ़े: हाथरस कांड: एम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सामूहिक दुष्कर्म से इनकार नहीं