जुबिली न्यूज़ डेस्क।
कांग्रेस पार्टी इस समय जिस दौर से गुजर रही है, वह उसके इतिहास में सबसे बुरा दौर माना जा सकता है। देश को आजादी मिलने के बाद कांग्रेस ने करीब 60 वर्ष सत्ता का सुख भोगा। आज जिस तरह बीजेपी ने देशभर में पहुंच और पकड़ बनाई हुई है, कभी कांग्रेस की स्थिति भी इससे बेहतर होती थी लेकिन वर्तमान समय में पार्टी से मंत्री और विधायक रहे नेता भी अलग होते जा रहे हैं।
हाल ही में कांग्रेस छोड़ चुके नेता कृपाशंकर सिंह ने कहा कि कांग्रेस को गंभीरता से सोचना चाहिए कि उसके विधायक और मंत्री आखिर पार्टी क्यों छोड़ रहे हैं।
इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में जब उनसे कांग्रेस विधायकों के बीजेपी और शिवसेना में शामिल होने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि कांग्रेस और एनसीपी गंभीरता से नहीं सोच रही है कि उनके विधायक और मंत्री रहे नेता क्यों पार्टी छोड़ रहे हैं। ऐसे में उन्हें यह जरूर मंथन करना चाहिए कि आखिर वह क्या वजह है कि उनके नेता पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर हो रहे हैं।’
बता दें कि अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के विरोध के चलते कृपाशंकर सिंह ने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है। इस दौरान उन्होंने ये बात भी स्पस्ट कही कि उन्होंने बीजेपी को 370 पर समर्थन किया है पार्टी ज्वाइन नहीं की है।
कृपाशंकर सिंह ने कहा, ‘मैंने बीजेपी या शिवसेना किसी पार्टी को ज्वॉइन नहीं किया और न ही शामिल होने के लिए किसी तरह का कोई आवेदन किया है।’ इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि इस संबंध में उनकी कोई चर्चा भी नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें : हाउडी मोदी में राउडी ट्रंप
यह भी पढ़ें : क्या यह भी है मोक्ष पाने का एक तरीका ?