स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के नये सितारे मॉर्नस लाबुशाने ने एक बार फिर बल्ले से जोरदार खेल दिखाया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 215 रनों की जोरदार पारी खेलकर अपने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा है।
यह भी पढ़े : देखें VIDEO : PAK गेंदबाज विकेट लेने के बाद क्यों करता है गला काटने का इशारा
विश्व चैम्पियनशिप के दौरान खेली जा रही सीरीज में लाबुशेन ने 363 गेंदों का सामने करते हुए दोहरा शतक जड़ा है। उन्होंने इस पारी के दौरान 19 चौके व एक छक्का जड़ा है।
https://twitter.com/ICC/status/1213363209161334789
यह भी पढ़े- अब इस एक्ट्रेस के लिए धड़का हार्दिक पंड्या का दिल
साउथ अफ्रीका में जन्म लेने वाले लाबुशाने लगातार बल्ले से जौहर दिखा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने औसत के मामले में भी हमवतन खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है। लाबुशाने ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की पांच पारियों में 98.00 की औसत से 490 रन बनाए हैं।
✅ Going past Steve Smith's Test batting average
✅ Scoring his first Test double hundred
✅ Closing in on 500 runs in this seriesMarnus Labuschagne is having the time of his life!#AUSvNZ pic.twitter.com/EgzUcdhDQr
— ICC (@ICC) January 4, 2020
यह भी पढ़े- …तो अब TEST क्रिकेट पांच दिन का नहीं होगा
लाबुशाने लगातार बल्ले से जौहर दिखा रहे हैं। इसका लाभ उन्हें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में मिल रहा है।
इसके साथ ही 805 अंकों के बल पर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में चौथा स्थान हासिल कर लिया है। सिडनी टेस्ट में करियर के पहले दोहरे शतक ठोंकने के बाद उनको इसका फायदा मिला है।