आज-कल के व्यस्त जीवन में वजन बढ़ना कोई हैरानी की बात नहीं है। अचानक से वजन बढ़ाने लगना एक आम बात हो गयी है । हमारे शरीर में कई हॉर्मोनल असंतुलन के कारण हमारे शरीर का वजन बढ़ना शुरू हो जाता है। ऐसे में बाल झड़ने लगते हैं और त्वचा का रंग भी बदलने लगता है।
मानसिक तनाव के हमारे हार्मोनल का अंसतुलन बिगड़ जाता है। ओबेसिटी, फूड एलर्जी या किसी खाद्य पदार्थ के प्रति संवेदनशीलता, पाचन तंत्र में गड़बड़ी, साथ ही लगातार दबाव में काम करने से हमारे शरीर का हॉर्मोन संतुलन गडबड़ा सकता है।
शरीर में हार्मोन बिगड़ने के लक्षण:-
- बॉड़ी शेप में बदलाव आना
- गर्दन के पास स्किन पिंग्मेंटेशन का होना
- अचानक बालों का रूखापन और बेजान होना
- नाखूनों के रंग में बदलाव आना
- त्वचा पर सूखापन और चेहरे पर झाइयों का होना
क्या करें:-
- खुद को फिट रखने की कोशिश करें।
- बेवजह किसी बात से परेशान न हों, क्योंकि जब आप अपने शरीर पर ज्यादा दबाव लेते हो उस वक्त आपका पाचनतंत्र गड़बड़ हो जाता है।
- खान-पान में पोषक तत्व की कमी के कारण भी हार्मोन गड़बड़ हो जाते हैं। ऐसे में पेट में अल्सर जैसी बीमारियां पनप सकती हैं।
- इन सब से छुटकारा पाने के लिए हर काम का सही समय तय करें।
- दिनचर्या में सुधार लाएं। बाहरी खाने से परहेज करें।
- घर का हेल्दी खाना खाएं। छोटी-छोटी बातों पर परेशान होने की बजाय उसका सामाधान निकालने की कोशिश करें।
- पूरी नींद लें।
- परफ्यूम का इस्तेमाल कम करें।