जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. सीएम योगी आदित्यनाथ को चिलमजीवी कहे जाने पर मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अखिलेश यादव को समझाया है कि उनका यह बयान उन्हें भारी पड़ेगा. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भुगतने की धमकी दे रही उमा भारती से जब महोबा के पत्रकारों ने केशव मौर्या के मथुरा वाले बयान पर पूछा तो वह बोलीं कि यह केशव की व्यक्तिगत राय है.
स्वामी ब्रह्मानन्द की जयन्ती में शामिल होने महोबा पहुँचीं उमा भारती ने अखिलेश यादव द्वारा योगी आदित्यनाथ को चिलमजीवी कहे जाने पर इसे असभ्य भाषा बताया. कहा राजनीति में मर्यादित भाषा का इस्तेमाल होना चाहिए. अखिलेश को अपने बयान का खामियाजा भुगतना पड़ेगा. विधानसभा चुनाव में 400 सीटों की दावेदारी हवा हो जायेगी. बीजेपी 2017 से ज्यादा सीटों पर चुनाव जीतेगी.
केशव मौर्या ने कहा कि अयोध्या काशी में भव्य मन्दिर निर्माण जारी है, अब मथुरा की तैयारी है. इस बयान पर उमा भारती ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह उनका व्यक्तिगत बयान है. बीजेपी का एजेंडा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विश्व हिन्दू परिषद तय करता है.
यह भी पढ़ें : केशव मौर्या के विवादित बयान के समर्थन में आये साक्षी महाराज
यह भी पढ़ें : केशव मौर्या के बयान के बाद हिन्दू महासभा ने घोला मथुरा में तनाव, पुलिस एलर्ट
यह भी पढ़ें : श्रीलंका के नागरिक को पाकिस्तान में हत्या के बाद जला दिया गया
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : केशव बाबू धर्म का मंतर तभी काम करता है जब पेट भरा हो