Saturday - 23 November 2024 - 9:49 PM

महाराष्ट्र में NDA की जीत पर उद्धव ठाकरे क्यों उठा रहे हैं सवाल ?

जुबिली स्पेशल डेस्क

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नतीजों पर शिवसेना यूबीटी नेता उद्धव ठाकरे ने बेहद हैरानी जतायी है और सवाल भी उठाया है। उन्होंने चुनावी नतीजों पर अपनी पहली प्रतिक्रिया भी दी है।

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा है कि जो नतीजे आए हैं वो अनपेक्षित हैं, लेकिन महाविकास अघाड़ी को जिन लोगों ने वोट दिया है मैं उनका धन्यवाद करता हूं।

उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग इसे ईवीएम की जीत बोल रहे हैं, हो सकता है, लेकिन हम महाराष्ट्र के स्वाभिमान के लिए लड़ते रहेंगे।

अब देखना है कि ये जीत आम आदमी को पचता है या नहीं, ये सोचने वाली बात है। परिणाम पूरी तरह से अप्रत्याशित और रहस्यमय है। यह कैसे हुआ यह सवाल हर किसी के मन में है।

उद्धव ठाकरे ने अपनी चुनावी यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने पूरे राज्य का दौरा किया था। इस नतीजे का मतलब है कि लोगों ने महायुति को वोट क्यों दिया? क्या आपने इसलिए दिया क्योंकि सोयाबीन का भाव नहीं मिल रहा? क्या आपने इसलिए दिया क्योंकि कपास की कोई कीमत नहीं है?

क्या आपने इसलिए दिया क्योंकि राज्य का उद्योग गुजरात ले जाया जा रहा है? क्या आपने महिला सुरक्षा के लिए वोट किया? मैं नहीं समझता। ये लहर प्यार की नहीं बल्कि गुस्से की है। यह परिणाम रहस्यमय है इसके पीछे का रहस्य कुछ दिनों में पता लगाना होगा।

वही महाराष्ट्र में महायुति सरकार बनाने के लिए तैयार है. इसी बीच डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस की मां सरिता फडणवीस ने कहा, बिल्कुल वे सीएम बनेंगे. यह एक बड़ा दिन है क्योंकि मेरा बेटा एक बड़ा नेता बन गया है। वह पूरे 24 घंटे कड़ी मेहनत कर रहा था।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, आज मैं महाराष्ट्र के तमाम मतदाताओं को धन्यवाद करता हूं क्योंकि ये जीत ऐतिहासिक है। मैंने कहा था कि महायुति को भारी बहुमत मिलेगा. मैं अपनी लाडली बहनों, किसानों और सभी वर्गों को मैं धन्यवाद करता हूं…महायुति ने जो काम किया है जनता ने उस पर वोट दिया है इसलिए महायुति को इतनी बड़ी जीत हासिल हुई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com