Friday - 1 November 2024 - 9:40 AM

यूपी टी-20 को लेकर राजीव शुक्ला का ये बयान क्यों इतना अहम है?

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। एक दौर था जब उत्तर प्रदेश से एक नहीं चार-चार खिलाड़ी एक साथ भारतीय टीम में दम दिखाते नजर आते थे। रैना, कैफ, आरपी सिंह व प्रवीण कुमार ये ऐसे नाम है जो यूपी क्रिकेट की शान रहे हैं।

ये चारों खिलाड़ी जब भी टीम के लिए खेलते थे तो ये भारत को मैच जीताते थे। हालांकि बीच के दौर में भुवी व कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी लगातार वन डे और टी-20 टीम इंडिया को खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

हालांकि यूपी में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। बस इसको सही प्लेटफॉर्म देने की जरुरत है। यूपीसीए अब उसी टैलेंट को बाहर निकलाने के लिए एक अपनी यूपी टी-20 लीग लेकर आ रहा है। उत्तर प्रदेश की इस पहली टी20 लीग का आयोजन 30 अगस्त को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुरू होगा।

इस लीग में वाराणसी, मेरठ, नोएडा, गोरखपुर, कानपुर और लखनऊ की टीम हिस्सा लेंगी। उधर यूपीसीए भी इस लीग को लेकर गजब के उत्साह में है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का कहना है कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा बुधवार से आयोजित की जा रही ‘यूपी टी-20 लीग’ पर पूरे देश और क्रिकेट चयनकर्ताओं की निगाहें हैं और इससे राज्य की क्रिकेट प्रतिभाओं के लिए संभावनाओं का नया फलक खुलेगा।

राजीव शुक्ला ने देश की बड़ी न्यूज एजेंसी PTI से खास बातचीत में कहा है कि ‘यूपी टी20 लीग उत्तर प्रदेश की क्रिकेट प्रतिभाओं के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी।

चयनकर्ताओं के साथ-साथ पूरे देश की निगाहें इस लीग पर टिकी हैं। लीग में जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे उन्हें भविष्य में आईपीएल की टीमों में मौका मिल सकता है और आगे चलकर राष्ट्रीय टीम में आने का रास्ता भी खुल सकता है।

’’वहीं इस अवसर पर उन्होंने देश के कई अन्य राज्यों में खेली जा रही ऐसी लीग का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आपने देखा होगा कि दक्षिण भारत में कितनी ज्यादा क्रिकेट लीग हो रही हैं, उनमें से कितने खिलाड़ी निकले जो आईपीएल खेल रहे हैं और भारत के लिए भी खेल रहे हैं।

आईपीएल की सारी फ्रेंचाइजी की नजर भी यूपी टी20 लीग पर लगी है। इससे खिलाडय़िों को बहुत फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस लीग में तकरीबन 150 खिलाडय़िों को खेलने का मौका मिलेगा। इसके अलावा टीम स्टाफ के रूप में कम से कम 50 रिटायर्ड खिलाडय़िों को भी काम मिलेगा।

विश्व कप से पहले आयोजित होने वाली यूपी टी20 लीग का पूरा शेड्यूल भी सामने आ गया है। कानपुर के ग्रीन पार्क में ये टूर्नामेंट खेला जायेगा और इसमें कुल 33 मुकाबले खेले जायेगे। यूपी टी-20 लीग का उद्घाटन मुकाबला कानपुर सुपर स्टार्स और नोएडा सुपरकिंग्स की टीमों की भिड़ंत से होगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com