जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के मेम्बर परविंदर सिंह ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी की आलोचना करते हुए कहा है कि उसे अमिताभ बच्चन द्वारा दिए गए दो करोड़ रुपये के दान को स्वीकार नहीं करना चाहिए था. अमिताभ बच्चन पर गंभीर आरोप लगाते हुए परविंदर सिंह ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से दान की रकम वापस लौटाने को कहा है.
सरदार परविंदर सिंह ने कहा कि अमिताभ बच्चन का दान समाज के लिए ज़हर की तरह है. उन्होंने आरोप लगाया कि वर्ष 1984 में इन्दिरा गांधी की हत्या के बाद भड़के सिख विरोधी दंगे में अमिताभ बच्चन की महत्वपूर्ण भूमिका थी. उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति का पैसा स्वीकारने से अच्छा है कि लोगों से घर-घर जाकर पैसा जुटा लिया जाए.
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में संक्रमण के मामले घटे, रिकवरी रेट बढ़ा
यह भी पढ़ें : कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी का दावा, भारत में गुज़र गया कोरोना का पीक मगर …
यह भी पढ़ें : धोनी ने उगाये शानदार फल मगर कोरोना ने दिया कौड़ियों का बाज़ार
यह भी पढ़ें : केरल सरकार ने पेश की ऐसी नजीर जिससे राज्यों को सीखना चाहिए
दरअसल दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी ने गुरुद्वारा रकाबगंज में 400 बेड का कोविड अस्पताल तैयार किया है. इसमें हर बेड पर आक्सीजन की सुविधा है. इसी अस्पताल के लिए अमिताभ बच्चन ने दो करोड़ रुपये दान किये थे.