स्पेशल डेस्क
क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट हारने वाली टीम इंडिया शनिवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में सीरीज बराबरी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। बता दें कि वेलिंगटन टेस्ट में भारत को दस विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा है।
क्राइस्टचर्च टेस्ट से पहले भारत को ईशांत शर्मा के रूप में पहले ही झटका लग चुका है। चोट के चलते ईशांत शर्मा इस टेस्ट से बाहर हो गए है। उनकी जगह उमेश यादव को मौका दिया जा सकता है। विश्व की नम्बर एक टीम इस समय फॉर्म में नजर नहीं आ रही है। खासकर टेस्ट क्रिकेट में उसका प्रदर्शन सवालों के घेरे में है। भारत ने टेस्ट क्रिकेट से पहले टी-20 में न्यूजीलैंड को बुरी तरह से हराया था लेकिन उसके बाद भारत लगातार न्यूजीलैंड के खिलाफ संघर्ष कर रहा है।
बल्लेबाजों ने अब तक बेहद खराब प्रदर्शन किया है। भारतीय सलामी जोड़ी पृथ्वी शॉह और मयंक अग्रवाल की जोड़ी मैदान पर फिसड्डी साबित हुई है। ऐसे में हो सकता है इसमे बदलाव हो। हालांकि मयंक अग्रवाल ने पहले टेस्ट में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है।
पृथ्वी इस मुकाबले में पूरी तरह नाकाम साबित हुए और उन्होंने पहली पारी में 16 और दूसरी पारी में 14 रन का योगदान दे सके। मयंक ने हालांकि सधी हुई पारी खेली और दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया। पुजारा ने भी कुछ खास नहीं किया है।
भारत : विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), इशांत शर्मा, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मुहम्मद शमी और शुभमन गिल।
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, कोलिन डिग्रैंडहोम, बीजे वॉटलिंग (विकेटकीपर), काइली जेमिसन, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट, नील वैगनर, एजाज पटेल।
https://www.youtube.com/watch?v=wSJx3pL-1B4&feature=emb_title