Friday - 1 November 2024 - 5:23 PM

इकाना में क्यों इस बार बेहतर प्रदर्शन का दबाव है LSG पर

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ क्रिकेट की खुमारी में डूबा हुआ है। दरअसल पिछली बार की तरह इस बार नवाबों की नगरी लखनऊ में आईपीएल के सात मुकाबलों का आयोजन किया जा रहा है।

यूपीसीए और इकाना इस बड़े आयोजन को भव्य बनाने में जुट गया है। इतना ही नहीं पिछली गलतियों से सबक लिया गया और इस बार पिच को बेहतर किया गया है।

माना जा रहा है कि फटाफट क्रिकेट की इस जंग में खूब चौके-छक्के इकाना स्टेडियम पर लगेंगे। सुपर संडे यानी 30 मार्च को यहां लखनऊ और पंजाब की टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों ही टीमें पहले ही लखनऊ पहुंच गई और शुक्रवार की शाम को जमकर नेट्स पर पसीना बहाया है।

इकाना में लखनऊ IPL रिकॉर्ड्स और आँकड़े

  • मैच खेले गए 7
  • जीत  3
  • हार 3
  • जीत का प्रतिशत 42.85
  • उच्चतम कुल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 193/6
  • सबसे कम कुल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 108/10
  • सबसे पहले खेला 1 अप्रैल, 2023 को बनाम दिल्ली कैपिटल्स
  • पिछला MATCH 16 मई 2023 को बनाम मुंबई इंडियंस

हालांकि लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही है और उसे जयपुर में पहले मुकाबले में राजस्थान से हार झेलनी पड़ी है जबकि पंजाब की टीम इस वक्त शानदार फॉर्म में और उसने पहले मुकाबले में दिल्ली को पराजित किया था लेकिन इसके बावजूद लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) की टीम इकाना स्टेडियम पर बेहतर क्रिकेट खेल सकती है क्योंकि वो उसका घरेलू मैदान है लेकिन इस बात से इनकार नहीं कर सकते हैं कि पंजाब को कम नहीं आंका जा सकता है।

सने पिछले साल इकाना के मैदान पर रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से हराया। घरेलू मैदान पर लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) की टीम ने कुल सात मुकाबलेखेले हैं लेकिन उसमें से केवल तीन मुकाबले में जीत नसीब हुई थी और तीन में उसे हार झेलनी पड़ी है जबकि एक मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका था। ऐसे में अब ये देखना होगा कि लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) की टीम नये सीजन में कैसा प्रदर्शन करती है।

पिछले दो संस्करणों में एलिमिनेटर से बाहर होने के बाद, लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) 2024 में अपने तीसरे आईपीएल सीजऩ में अपना पहला खिताब जीतने के लिए आएंगे। आईपीएल 2022 में पदार्पण के बाद, एलएसजी अपने फॉर्म में लगातार बनी हुई है। 2022 और 2023 में लगातार दो सीजऩ के लिए प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई करना। हालाँकि, वे दोनों मौकों पर एलिमिनेटर से आगे नहीं बढ़ सके।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com