सैय्यद मोहम्मद अब्बास
विश्व कप अब अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है। विराट की टीम ने पूरे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है। आलम तो यह रहा कि टीम इंडिया इस विश्व कप में केवल एक मुकाबला मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ हारी है। उसने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम कोभी पछाड़ दिया है। विश्व कप में रोहित शर्मा का बल्ला रनों की बारिश कर रहा है। ऐसे में सेमी फाइनल में कीवियों के खिलाफ टीम इंडिया मजबूत दावेदार मानी जा रही है। टीम इंडिया का मध्यक्रम भले ही थोड़ा कमजोर हो लेकिन रोहित के तूफानी खेल से उसपर ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा है। पंत ने भी मध्यक्रम में ठीक-ठाक बल्लेबाजी की है।
सेमीफाइनल में टीम इंडिया है जीत की दावेदार
टीम इंडिया सेमीफाइनल में नौ जुलाई को न्यूजीलैंड से दो-दो हाथ करेगी। मैनचेस्टर में होने वाले इस मुकाबले में न्यूजीलैंड भारत को चौंकाने की बात कह रहा है क्योंकि विश्व कप के शुरुआती छह मुकाबलों में उसकी टीम ने बेहद शानदार क्रिकेट खेली है। हालांकि इसके बाद उसके बल्लेबाजों ने बेहद शर्मानाक प्रदर्शन किया है। इतना ही नहीं बांग्लादेश के खिलाफ भले ही वह मैच जीत गया हो लेकिन छोटे स्कोर को चेस करने में उसके बल्लेबाजों का दम निकलता दिखा।
न्यूजीलैंड की गेंदबाजी भले ही मजबूत कही जाये लेकिन इसमें समस्या जरूर है। जहां एक ओर भारतीय स्पिनर इंग्लैंड की धरती पर खतरनाक साबित हो रहे हैं तो दूसरी ओर न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल स्टैंनर ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है और केवल चार विकेट चटकाये हैं। जहां तक उसकी बल्लेबाजी की बात की जाये तो अब तक केवल उसके कप्तान केन विलियम्सन ने कमाल किया है। रॉस टेलर जैसे बल्लेबाज भी अभी तक रंग में नही आये हैं। जिन मैचों में वह चले है उसी में उनकी टीम जीत सकी है अन्य मैचों में उनकी हालत खराब रही है। मार्टिन गुप्टिल ने केवल 127 रन ही बनाये है जो उनकी टीम पर भारी पड़ रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि भारत इस मुकाबले को जीतकर खिताबी जंग में आसानी से प्रवेश कर लेगा।