सैय्यद मोहम्मद अब्बास
लखनऊ। चुनाव में अब बेहद कम दिन रह गए है। पूरे देश में चुनावी दंगल के लिए कांग्रेस और बीजेपी लगातार जनता का दिल जीतने में लगी हुई है। सरकार किसकी बनेगी ये तो आने वाले वक्त में पता चल जाएगा लेकिन चुनावी दंगल के जीतने के लिए देश के राजनीतिक दल लगातार अपनी जुब़ान के सहारे एक दूसरे पर कीचड़ उछाल रहे हैं।
चुनाव में राजनीतिक मर्यादा को पार करना कोई नई बात नहीं है। दिल्ली की कुर्सी पर बैठने के लिए राजनीति दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इस चुनाव में यूपी का अहम रोल माना जा रहा है। बीजेपी भी यूपी में सपा-बसपा के गठबंधन से थोड़ी चिंता में है। मायावती और अखिलेश की दोस्ती उपचुनाव में रंग ला चुकी है। ऐसे में बीजेपी थोड़ा सहम गई है लेकिन उसके राहत का काम शिवपाल यादव कर रहे हैं।
ये भी पढ़े : महागठबंधन के तीन रंग, अखिलेश, आकाश और जयंत
महागठबंधन में जगह नहीं मिलने से भी शिवपाल है निराश
सपा से किनारा कर चुके शिवपाल यादव लगातार बीजेपी को हराने की बात कह रहे हैं लेकिन इसमें कितना सच है ये सभी लोग जानते हैं। शिवपाल एक ओर बीजेपी को हराने की बात कह रहे हैं तो दूसरी ओर महागठबंधन में जगह नहीं मिलने से वह थोड़ा निराश भी है। उनकी निराशा तब और बढ़ गई जब कांग्रेस ने उनको अपने साथ रखने से मना कर दिया। ऐसे में शिवपाल यादव यूपी में अलग-थलग पड़ते दिख रहे हैं। शिवपाल मुलायम के साथ होने की बात करते हैं लेकिन अपने भतीजे अखिलेश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
ये भी पढ़े : महागठबंधन के तीन रंग, अखिलेश, आकाश और जयंत
वोट काटने से महागठबंधन होगा कमजोर
यूपी में महागठबंधन भले ही मजबूत लग रहा हो लेकिन शिवपाल यादव इस गठबंधन में शामिल नहीं है। ऐसे में बीजेपी को कही न कही फायदा हो सकता है। सपा-बसपा की लड़ाई एक ओर जहां बीजेपी से है तो दूसरी ओर शिवपाल यादव भी उसी सीट पर मजबूत उम्मीदवार उतार रहे हैं जो वोट काटकर बीजेपी को फायदा पहुंचा सकते हैं। रामगोपाल यादव को लगाता है कि शिवपाल उनके लिए कोई खतरा नहीं है लेकिन फिरोजाबाद से वह अपने भतीजे अक्षय यादव के खिलाफ ताल ठोंक रहे हैं और ऐसा नहीं है कि वहां मुकाबला एकतरफा होगा। माना जा रहा है कि शिवपाल यादव अपने भतीजे को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।
ये भी पढ़े : जाओ, दौड़ो, तोड़ डालो जिन्ना की तस्वीर
अब अखिलेश को लेकर शिवपाल के बगावती सुर
उत्तर प्रदेश में शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के रिश्ते बेहद खराब हो गए है। शिवपाल ने कल एक रैली के दौरान अखिलेश यादव को लेकर करारा तंज कसते हुए कहा कि जो पिता का नहीं हुआ वह जनता का कैसे होगा। उन्होंने कहा कि बेटे ने अपने पिता को धोखा दिया है। शिवपाल ने कहा कि मुलायम सिंह यादव के साथ उन्होंने 40 साल काम किया है।