स्पेशल डेस्क
कोरोना वायरस के मामले देश में लगातार बढ़ रहे हैं। लॉकडाउन होने के बावजूद भारत में छह हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में है। इतना ही नहीं184 लोगों की जान भी जा चुकी है। हालांकि भारत में हालात काबू में आ सकते थे लेकिन दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके के तबलीगी जमात के मरकज में हुई बड़ी लापरवाही के चलते इस पर काबू नहीं किया जा सका है।
बताया जा रहा है इस धार्मिक आयोजन से कोरोना के फैला है। तबलीगी जमात के मौलाना साद को इसका कसूरवार बताया जा रहा है। हालांकि मौलाना साद अब तक फरार है। उधर मौलाना साद को लेकर बड़ी खबर आ रही है और जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस को उनके ठिकाने का पता चल गया है।
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन : डरावने हैं रोजगार गंवाने के आंकड़े
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद का पता लगा लिया है और कहा जा रहा है कि तबलीगी मरकज के मुखिया मौलाना मोहम्मद साद ओखला इलाके के जाकिर नगर में छिपे होने की सूचना है लेकिन दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की फिलहाल अभी उन्हें गिरफ्तार करने से बच रही है।
हालांकि उनके ऊपर 24 घंटे की निगरानी रखी जाने की बात सामने आ रही है। उधर दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम मौलाना मोहम्मद साद को गिरफ्तार केवल इसलिए नहीें कर रही क्योंकि पुलिस को लग रहा है कि मौलाना साद को भी कोरोना है।
यह भी पढ़ें : कोरोना की लड़ाई में दक्षिण कोरिया को कैसे मिली बड़ी कामयाबी
ऐसे में अभी उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा और मौलाना साद के क्वारंटीन की अवधि के पूरा होने का इंजतार कर रही है। गौरतलब हो कि निजामुद्दीन स्थित मरकज के मौलाना 31 मार्च को मुकदमा दर्ज किया गया था लेकिन उसके बाद से मौलाना साद फरार हो गए थे और क्वारंटीन रहने की बात की थी।