जुबिली स्पेशल डेस्क
कोरोना का खतरा अभी भी दुनिया से टला नहीं है। कोरोना की तमाम वैक्सीन और दवाएं आने के बाद भी कोरोना दुनिया को परेशान किए हुए हैं।मौजूदा वक्त में भी दुनिया भर में अब भी इसका खतरा बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना के दो नए वैरिएंट सामने आए हैं जो ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट हैं। इन नए सब-वैरिएंट्स के नाम BA.5.1.7 और BF.7 है।
भारत में भी ओमिक्रॉन BF. 7का एक मामला दर्ज किया गया है. BF. 7 का ये मामला गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर में पाया गया है। ऐसे में एक्सपर्ट्स ने लोगों से त्योहारों के दौरान विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।
इन नए वैरिएंट्स को काफी संक्रामक माना जा रहा है और त्योहार के दौरान कोरोना के मामले बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
इसके बारे में कहा जा रहा है कि चीन के मंगोलिया ऑटोनोमस रीजन में इस तरह के वायरस का प्रकोप देखने को लि रहा है।
यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी के बांदा जेल से लखनऊ जाने के दौरान लीक हुई जानकारी के मामले में जांच शुरू
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : वक्त के गाल पर हमेशा के लिए रुका एक आंसू है ताजमहल
इतना ही नहीं यही सब-वैरिएंट चीन में कोरोना को फिर से बढ़ावा दे रहा है लेागों को अपनी चपेट में लेता हुआ नजर आ रहा है। ओमिक्रॉन का ये नया सब-वैरिएंट काफी तेजी से फैल रहा है और अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम में भी इसके मामले पाए जा रहे हैं।
कोविड 19 के मामले तेजी से बढ़ने लगते हैं और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों में इसके गंभीर लक्षण दिखाई देते हैं। जब भी कभी कोविड का कोई नया वैरिएंट आता है तो इससे कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के चांसेस काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं।
BF.7 के सबसे आम लक्षण?
- ओमिक्रॉन के सबसे कॉमन लक्षणों में शामिल हैं-
- लगातार खांसी
- सुनने में दिक्कत
- छाती में दर्द
- कंपकंपी लगना
- स्मेल में बदलाव