जुबिली स्पेशल डेस्क
इजरायल भले ही हिज्बुल्लाह को खत्म करने का दावा करे लेकिन फिलहाल हिज्बुल्लाह भी इस वक्त इजरायल का डटकर मुकाबला कर रहा है और इजरायल की तरफ से हो रही लगातार बमबारी के बीच हिज्बुल्लाह ने कम से कम 135 ‘फादी-1’ मिसाइल इजरायल के हाइफा क्षेत्र में दागी है। दूसरी तरफ इजरायल का हमला भी लगातार जारी है और बमबारी लोग मारे जा रहे हैं। बेरुत शहर से बड़ी संख्या लोगों को भागने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
दूसरी तरफ।लेबनान में चोरी की वारदात एकाएक बढ़ती हुई नज़र आ रही है। लोगों के घर खाली पड़े है तो इसका फैयदा चोर उठा रहे है। ऐसे में पुलिस ने इन चोरों को सबक सिखाने के लिए एक अलग काम शुरू किया है। इस अभियान के तहत पुलिस चोरों को पकड़कर बिजली के पोल से उनके हाथ-पैर बांध दे रही है।
इतना ही नहीं पहले सार्वजनिक उनकी पिटाई की जा रही है. उसके बाद उनके गले में ‘मैं चोर हूं’ लिखी हुई तख्ती लटका दी जा रही है।
लेबनानी पुलिस ऐसा इसलिए कर रही ताकि चोरी की घटना को रोका जा सके। इजरायल के हमले के बीच शहरों में चोरों के कई गिरोह सक्रिय हैं। हर दिन चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है।
बता दे कि ईरान के सुप्रीम नेता अयातुल्ला अली खामेनेई शुक्रवार को तेहरान की ग्रैंड मस्जिद पहुंचे। यहां जुटे हजारों लोगों को उन्होंने जुमे की नमाज पढ़ाई। खामेनेई ने करीब पांच साल बाद इस मस्जिद में आकर नमाज पढ़ाई और लोगों को संबोधित किया।
खामेनेई ने संबोधन में सबसे ज्यादा जोर दुनिया के मुसलमानों की एकजुटता पर दिया। उन्होंने लेबनान और गाजा के लोगों से एकजुटता दर्शाई और इजरायल पर जमकर निशान साधा। खामेनेई का ये संबोधन ऐसे समय पर हुआ है, जब ईरान और इजरायल में युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं।