जुबिली न्यूज डेस्क
पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच तनातनी की खबरें अक्सर आती रहती हैं। कई बार ऐसा हुआ है कि राज्यपाल और मुख्यमंत्री आमने-सामने आ गए हैं। राज्यपाल धनखड़ अक्सर सोशल मीडिया पर भी ममता सरकार के खिलाफ प्रतिक्रिया देते रहते हैं। एक बार फिर राज्यपाल ने ममता पर निशाना साधा है।
ये भी पढ़े : ‘क्या देश में आज बोलने या लिखने की आजादी बची है?’
ये भी पढ़े : तमाम आपत्तियों के बीच रूस में बनी कोरोना वैक्सीन की पहली खेप
ये भी पढ़े : लखीमपुर में शर्मसार हुई इंसानियत, 13 साल की बच्ची का रेप कर फोड़ी आंख
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राजभवन में आयोजित चाय पार्टी में ममता बनर्जी के ना शामिल होने से नाराज हैं। उन्होंने अपनी नाराजगी ट्विटर पर व्यक्त की है। पिछले 24 घंटे में वह दो बार ममता बनर्जी पर निशाना साध चुके हैं।
राज्यपाल ने सरकार और ममता बनर्जी से नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने लिखा है, ममता बनर्जी और अन्य अधिकारियों का पार्टी में शामिल ना होना हमें स्तब्ध करता है। हमें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की याद में आयोजित कार्यक्रम के प्रति आदर दिखाना चाहिए। मेरे पास इसके लिए शब्द नहीं है।
ये भी पढ़े : अमेरिकी राष्ट्रपति के छोटे भाई की हुई मौत
ये भी पढ़े : रूस की कोरोना वैक्सीन पर इस देश के राष्ट्रपति को है पूरा भरोसा
ये भी पढ़े : कोरोना वैक्सीन पर राहुल की सरकार को ये सलाह
The vacant seat meant for CM @MamataOfficial at celebration of Independence Day at Raj Bhawan speaks volumes -has created unwholesome situation that is not in sync with rich culture and ethos of WB. There is just no rationale for this unbecoming stance. pic.twitter.com/w0vLBOXTCc
— Governor West Bengal Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) August 15, 2020
राजभवन में आयोजित चाय पार्टी की फोटो और वीडियो शनिवार को ट्वीट करने के बाद रविवार की सुबह धनखड़ ने एक बार फिर ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा राजभवन में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित समारोह में ममता बनर्जी ने उपस्थित न होकर बुरा उदाहरण पेश किया है। संविधान से दूर होने का एक और दर्दनाक उदाहरण।