Thursday - 31 October 2024 - 8:07 PM

14 लाख करोड़ का कर्ज क्यों लेने जा रही सरकार- प्रियंका गांधी

जुबिली न्यूज डेस्क

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाडरा ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है.  शनिवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए सरकार के 14 लाख करोड़ का कर्ज लेने पर सवाल पूछा. उन्होनें लिखा कि वित्त मंत्रालय का कहना है कि भारत सरकार मौजूदा वित्त वर्ष में 14 लाख करोड़ से ज्यादा का कर्ज लेने जा रही है, क्यों?

महासचिव ने कहा कि आजादी के बाद से साल 2014 तक, 67 सालों में देश पर कुल कर्ज 55 लाख करोड़ था. जबकि पिछले 10 सालों में अकेले मोदी जी ने इसे बढ़ाकर 205 लाख करोड़ पहुंचा दिया. उन्होनें सवाल पूछा कि पैसा किसके ऊपर खर्च हुआ? बड़े-बड़े खरबपतियों की कर्जमाफी में कितना पैसा गया?

प्रियंका ने बीजेपी से पूछा सवाल

प्रियंका गांधी ने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बीते 10 साल में बीजेपी सरकार ने लगभग 150 लाख करोड़ का कर्ज लिया है. उन्होनें कहा कि जिस के अनुसार आज देश के हर नागरिक पर लगभग डेढ़ लाख का औसत कर्ज बनता है. प्रियंका गांधी ने सवाल पूछते हुए कहा कि यह पैसा राष्ट्रनिर्माण के किस काम में लगा?

क्या बड़े पैमाने पर नौकरियां पैदा हुईं या दरअसल नौकरियां तो गायब हो गईं?

क्या किसानों की आमदनी दोगुनी हो गई?

क्या स्कूल और अस्पताल चमक उठे?

पब्लिक सेक्टर मजबूत हुआ या कमजोर कर दिया गया?

क्या बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां और उद्योग लगाये गये?

ये भी पढ़ें-7 साल में 10 गैंगस्टर्स की पुलिस हिरासत या फिर जेल में हुई मौत, जानें

खरबपतियों पर कितना खर्च हुआ?

वाडरा ने पूछा कि अगर ऐसा नहीं हुआ, अगर अर्थव्यवस्था के कोर सेक्टर्स में बदहाली देखी जा रही है, अगर श्रम शक्ति में गिरावट आई है, अगर छोटे-मध्यम कारोबार तबाह कर दिए गए – तो आखिर यह पैसा गया कहां? किसके ऊपर खर्च हुआ? इसमें कितना पैसा बट्टेखाते में गया? बड़े-बड़े खरबपतियों की कर्जमाफी में कितना पैसा गया? अब सरकार नया कर्ज लेने की तैयारी कर रही है तो सवाल उठता है कि पिछले 10 साल से आम जनता को राहत मिलने की बजाय जब बेरोजगारी, महंगाई आर्थिक तंगी का बोझ बढ़ता ही जा रहा है तो भला भाजपा सरकार जनता को कर्ज में क्यों डुबो रही है?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com