जुबिली न्यूज डेस्क
दुनिया के अधिकांश देशों में कोरोना का टीकारण चल रहा है। जहां भारत में भी बड़े पैमाने पर कोरोना का टीकाकरण चल रहा है, वहीं भारत ने कई देशों को कोरोना का टीका उपलब्ध कराया है।
लेकिन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कोविड वैक्सीन को लेकर साउथ अफ्रीका ने बड़ा सवाल उठाया है। साउथ अफ्रीका ने कहा है सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से कहा है कि वह अपनी भेजी गई कोरोना वैक्सीन की खुराक वापिस लें।
साउथ अफ्रीका ने यह बयान ऐसे समय में जारी किया हे जब एक सप्ताह पहले उसने कहा था कि वह अपने यहां सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन के इस्तेमाल पर रोक लगाएगा।
ये भी पढ़े : पश्चिम बंगाल चुनाव में किसान किसकी मदद करेंगे ?
ये भी पढ़े : अमेरिका के इस कदम से सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस को लगा झटका
मालूम हो कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया दुनियाभर में वैक्सीन की सप्लाई में मुख्य सप्लायर के तौर पर उभर कर सामने आया है।
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने पिछले सप्ताह ही साउथ अफ्रीका को वैक्सीन की 10 लाख खुराक भेजी थी। संस्थान आने वाले समय में पांच लाख और खुराक साउथ अफ्रीका को भेजने वाला था।
फिलहाल इस मामले में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोई टिप्पणी नहीं की है।
साउथ अफ्रीका के इस कदम के पीछे माना जा रहा है कि उसके यहां कोरोना वायरस का जो वैरिएंट पाया जा रहा है उस पर सीरम का वैक्सीन कारगर नहीं है।
हालांकि अभी साउथ अफ्रीका ने अपने यहां कोरोना का टीकाकरण अभियान शुरु नहीं किया है।
ये भी पढ़े : एक बार फिर स्वामी ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया
ये भी पढ़े : लाल ग्रह पर पहली बार उड़ेगा नासा का हेलीकॉप्टर
फिलहाल वह अपने स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी की वैक्सीन दे रहा है। इस बीच डब्ल्यूएचओ ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की इजाजत दे दी है।
वहीं भारत में कोरोना को लेकर बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भारत सरकार कोरोना वायरस के प्रति लापरवाह है। कोरोना का प्रभाव अभी खत्म नहीं हुआ है।
राहुल गांधी ने एक खबर को शेयर किया, जिसमें कहा गया था कि साउथ अफ्रीका और ब्राजील में जो कोरोनावायरस पाया जा रहा है वह भारत में दाखिल हो रहा है।