Wednesday - 30 October 2024 - 6:01 PM

इसलिए तय है ऋषि सुनक का Britain PM बनना

  • ऋषि सुनक 28 अक्टूबर को पीएम पद की शपथ ले सकते हैं
  • इसके बाद 29 अक्टूबर को कैबिनेट का गठन किया जा सकता है

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री को लेकर कयासों का दौर भले ही जारी हो लेकिन अब तस्वीर साफ होती नजर आ रही है। ब्रिटिश मीडिया के हवाले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि ऋ षि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन सकते हैं। उनके पीएम बनने का रास्ता अब पूरी तरह से साफ हो गया है।

इतना ही नहीं ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक, भारतीय समयनुसार आज शाम 6.30 बजे तक उनके नाम की घोषणा भी की जा सकती है। जानकारी के मुताबिक उनको 150 से ज्यादा सांसदों का समर्थन मिल रहा है।

प्रधानमंत्री पद की दौड़ में एकमात्र प्रतिस्पर्धी ब्रिटिश संसद के निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ की नेता पेनी मॉरडॉन्ट हैं।

ब्रिटिश मीडिया के अनुसार मॉरडॉन्ट के पास केवल 25 सांसदों का समर्थन है. ऋषि सुनक पिछले महीने हुए पार्टी नेतृत्व पद के चुनाव में निवर्तमान प्रधानमंत्री लिज ट्रस से हार गए थे।

इस वजह से उनका पीएम बनना तय माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि 28 अक्टूबर को सुनक पीएम पद की शपथ ले सकते हैं। इसके बाद 29 अक्टूबर को कैबिनेट का गठन किया जा सकता है।

इससे पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद पर पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को तगड़ा दावेदार माना जा रह था लेकिन उन्होंने अपनी दावेदारी से इनकार कर दिया है।

इसके बाद से भारतीय मूल के नेता ऋषि सुनक की कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व पर काबिज होने की संभावना ज्यादा बढ़ गई है।

पूर्व प्रधानमंत्री ने रविवार की रात को ये कहते हुए प्रधानमंत्री पद की दौड़ से खुद को अलग कर लिया कि वापसी (प्रधानमंत्री पद पर वापसी) के लिए यह सही समय नहीं है। हालांकि उधर पूर्व मंत्री प्रीति पटेल, जेम्स क्लेवरली और नादिम जहावी ने भी ऋषि सुनक को अपनी तरफ से पूरा समर्थन दिया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com