Wednesday - 6 November 2024 - 7:54 AM

राहुल को क्यों लग रही 2004 जैसे नतीजों की उम्मीद?

जुबिली स्पेशल डेस्क

लोकसभा चुनाव को लेकर इस बार कांग्रेस को अच्छे नतीजे की उम्मीद है और उसको लग रहा है कि इस बार के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आयेगे।

हालांकि अब तक सभी ओपिनियन पोल मौजूदा सरकार को जरूर बढ़त दिखा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस को लगता है कि 2004 वाले लोकसभा चुनाव नतीजों जैसे इस बार आ सकते हैं।

फ्लैश बैक में जायेगे तो आपको याद होगा कि शाइनिंग इंडिया का नारा बीजेपी ने दिया था, अटल बिहारी वाजपेयी जैसा चेहरा था और दिखाने के लिए कई सारीं विकास परियोजनाएं लेकिन जनता ने उनपर भरोसा नहंी किया और कांग्रेस को पूरा समर्थन दिया था और कांग्रेस की तरफ से एक नारा निकला- कांग्रेस का हाथ आम आदमी के साथ।

गरीबी पर फोकस रहा, महंगाई को मुद्दा बनाया गया और आजाद भारत का एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। एनडीए सिर्फ 181 रह गया जबकि यूपीए ने 218 सीटें जीतकर सरकार बना ली।

इसके बाद कांग्रेस को फिर जीत मिली लेकिन 2009 के सारी स्थिति बदल गई और मोदी ने दस साल बतौर पीएम काम किया लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस को जीत की उम्मीद है क्योंकि सारे विपक्ष एकजुट है और इसका फायद जरूर मिलेगा। राहुल गांधी को लगता है कि 2024 में भी इतिहास खुद को दोहरा सकता है। हालांकि ये असान नहीं है क्योंकि जमीन हकीकत पर बीजेपी काफी मजबूत नजर आ रही है। 2004 चुनाव में सोनिया गांधी और अटल के बीच मुकाबला था और लोगों ने सोनिया गांधी पर भरोसा किया था।

बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस लगातार जनता के बीच सक्रिय है और अपने घोषणा पत्र के माध्यम से जनता का दिल जीतना चाहती है। इसको लेकर लगातर जनता के बीच अपने घोषणापत्र को लेकर जा रही है। कांग्रेस को उम्मीद है इस बार जनता सोचसमझकर वोट करेगी लेकिन फिलहाल बीजेपी भी किसी से कम नहीं है और खुद पीएम मोदी लगातार जनसभा कर रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com