Tuesday - 29 October 2024 - 9:28 AM

राजस्थान के चुनावी नतीजों से पहले पायलट-वसुंधरा की क्यों हो रही चर्चा?

जुबिली स्पेशल टीम

अलवर। राजस्थान में चुनाव हो गया है। तीन दिसम्बर को परिणाम आ जायेगा। कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है। बीजेपी जहां बार-बार कह रही है कि इस बार वहां पर सत्ता परिवर्तन होने जा रहा है। कांग्रेस को हराकर वो वहां पर अपनी मजबूत सरकार बनाने जा रही है।

उसने साथ ये भी उम्मीद की है कि जिस तरह से हर पांच साल में वहां पर सत्ता बदलती है, वैसे ही इस बार बीजेपी की सरकार बन सकती है।

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस को लगता है कि उसने राजस्थान में जो विकास कराया है उससे जनता उनको वोट देगी। इतना ही नहीं कांग्रेस ने हाल में बड़ी-बड़ी योजना का हवाला दिया और सरकार बनते ही सात गारंटी देने की बात की है। इन गांरटियों के सहारे कांग्रेस सत्ता में लौटने का सपना देख रही है। दोनों तरफ से अभी सीएम के चेहरो को लेकर खुलासा नहीं हुआ है।

अगर दोनों दलों पर गौर करे तो अभी तक ये तय नहीं है कि कौन सीएम फेस होगा। बात अगर कांग्रेस की जाये तो पूरे राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान अशोक गहलोत का चेहरा आगे किया गया है जबकि सचिन पायलट को लेकर कोई कुछ नहीं कह रहा है।

इतना ही नहीं कांग्रेस का आलाकमान सीएम फेस को लेकर कोई खास जानकारी नहीं दे रहा है बल्कि हाल में ही राहुल गांधी की गहलोत और पायलट के एक साथ फोटो वायरल हुई थी।

दरअसल जयपुर एयरपोर्ट पर राहुल गांधी पहुंचे तो गहलोत और पायलट को देख पत्रकार उनकी तरफ सवाल करने के लिए बढ़े। बिना सवाल पूछे ही राहुल गांधी तपाक से बोले- ‘एक साथ नजर नहीं आ रहे? एक साथ हैं और रहेंगे। कांग्रेस पार्टी यहां स्वीप करके चुनाव जीतेगी।’

इस दौरान गहलोत मुस्कुराते हुए दिखे। ऐसे में कांग्रेस अभी सीएम फेस को लेकर कोई रार नहीं चाहती है, इसलिए वो एकजुटता का संदेश देना चाहती है।

दूसरी तरफ बीजेपी के तरफ से अभी सीएम फेस को लेकर कोई तस्वीर साफ नहीं हो सकी है। दरअसल बीजेपी में ये तय नहीं है कि चुनाव में जीत हासिल करने के बाद किसको सीएम के तौर पेश किया जाये। वसुधरा को बीजेपी फिलहाल अलग-थलग कर रखा है।

चुनावी कैंपन में उनकी मौजूदगी कम ही देखने को मिली जबकि बीजेपी ने अभी खुलकर ये नहीं कहा है कि वो ही सीएम का फेस है लेकिन राजस्थान की राजनीति में वंसुधरा बड़ा नाम है लेकिन बीजेपी ने अभी उनके नाम का एलान नहीं किया है।

खुद प्रधानमंत्री मोदी राज्य में अपने शुरुआती चुनावी भाषणों में कहा चुके हैं कि इस चुनाव में भाजपा का चेहरा ‘कमल का फूल’ है। अब देखना होगा कि चुनावी नतीजे के बाद किसको सीएम बनाया जाता है। कांग्रेस की तरफ से क्या सचिन पायलट की ताजपोशी होगी या नहीं जबकि बीजेपी अगर सत्ता में लौटती है क्या वसुंधरा को सीएम बनाती है या फिर कोई नया नाम सामने आता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com