जुबिली न्यूज डेस्क
मैकडॉनल्ड्स के आउटलेट जाए और फ्रेंच फ्राइज न खाये, ये हो ही नहीं सकता। दुनिया के हर बड़े शहरों में मैकडॉनल्ड्स के आउटलेट हैं और लोग यहां बड़े मजे से फ्रेंच फ्राइज खाते हैं।
लेकिन जापान में इन दिनों दुनिया की सबसे बड़ी फास्ट फूड कंपनी मैकडॉनल्ड फ्रेंच फ्राइज की कमी से जूझ रही है।
वहीं इस पर कंपनी ने कहा है कि ऐसा सप्लाई चेन की समस्या के कारण हो रहा है। कंपनी के अनुसार उसकी फ्रेंच फ्राइज के लिए जो खास तरह का आलू इस्तेमाल होता है, उसके जापान पहुंचने में देरी हो रही है। इसके कारण कंपनी 30 दिसंबर तक अपने फ्रेंच फ्राइज को कम ही बेचेगी।
कंपनी के मुताबिक, मैकडॉनल्ड्स जापान अपने मीडियम और लार्ज फ्रेंच फ्राइज की बिक्री को सीमित कर रही है, ताकि जापान के उसके उपभोक्ता फ्रेंच फ्राइज का आनंद लेते रहें।
यह भी पढ़ें : अडानी ग्रुप को मिला देश का सबसे बड़ा गंगा एक्सप्रेस वे का काम
यह भी पढ़ें : कोविड वैक्सीन की चौथी डोज देने वाला पहला देश बनेगा इजराइल
यह भी पढ़ें : आईआईटी के वैज्ञानिकों ने बताया- भारत में कब आयेगी कोरोना की तीसरी लहर?
कंपनी का कहना है कि जापान के उसके उपभोक्ता छोटे पैक वाला फ्रेंच फ्राइज ऑर्डर कर सकते हैं। मैकडॉनल्ड्स का कहना है कि कंपनी आम तौर पर वो कनाडा में वैंकुवर के निकट बंदरगाह से आलू का आयात करती है, लेकिन बाढ़ के कारण हुए नुकसान और कोरोना के कारण प्रभावित हुए सप्लाई चेन के कारण इसमें देरी हो रही है।
यह भी पढ़ें : अयोध्या : मंदिर निर्माण का रास्ता साफ होने के बाद जमीन खरीदने की लगी होड़, विधायकों, नौकरशाहों…
यह भी पढ़ें : मांझी की जीभ पर इनाम घोषित करने वाले BJP नेता पार्टी से निलंबित
यह भी पढ़ें : संसद की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
कंपनी का कहना है कि वो आलू की सप्लाई बाधित न हो, इसके लिए विमान सेवा का इस्तेमाल करने जैसे विकल्प को भी अपनाएगी।