Tuesday - 29 October 2024 - 10:08 AM

मालदीव के राष्ट्रपति मोइज्जू के बयान का क्यों हो रहा चर्चा, चीन को लेकर ऐसा क्या कहा

जुबिली न्यूज डेस्क

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू का चीन का दौरा इस समय चर्चा में हैं। पांच दिन बींजिग में रहे मोइज्जू ने चीनी नेताओं और उनकी मेहमाननवाजी की जमकर तारीफ की है। मोइज्जू ने इस दौरान चीन के साथ कई अहम समझौते भी किए हैं। मोइज्जू ने समझौतों के साथ-साथ चीन से मालदीव में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मदद भी मांग ली है।

चीन से मोइज्जू का पर्यटन में मदद मांगने इसलिए चर्चा में है क्योंकि भारत से फिलहाल उनके संबंध अच्छे नहीं हैं। भारत में सोशल मीडिया पर मालदीव के बायकॉट की बातें कही जा रही हैं।

चीन में दिया गया मालदीव के राष्ट्रपति का ये बयान चर्चा में है, जिसमें उन्होंने कहा, चीन और मालदीव के रिश्ते बहुत पुराने और प्रगाढ़ हैं। दोनों देशों के लोगों के बीच भी कितनी करीबी है, ये इससे पता चलता है कि कोविड महामारी से पहले पर्यटन के लिहाज से चीनहमारा नंबर एक बाजार था यानी मालदीव में सबसे ज्यादा चीनी पर्यटक आते थे। मेरा अनुरोध है कि चीन और मालदीव इस शानदार रिश्ते की ओर फिर से लौटें और एक बार फिर उसी तरह सबसे ज्यादा चीनी हमारे यहां आएं।

मोहम्मद मोइज्जू के बयान को कई जानकार इस तरह से देख रहे हैं कि चीन उस नुकसान की भरपाई करने में मदद करें जो भारतीयों के मालदीव की बजाय लक्षद्वीप की यात्रा करने से हुआ है। दरअसल मालदीव की अर्थव्यवस्था में एक बड़ा हिस्सा पर्यटकों से आता है। भारतीय भी बड़ी संख्या में मालदीव जाते हैं लेकिन हाल में नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के बाद दोनों देशों के रिश्तो में तनाव आया है। ऐसी कई रिपोर्ट सामने आई हैं, जो बताती हैं काफी बड़ी संख्या में भारतीयों ने मालदीव की अपनी प्रस्तावित यात्रा को रद्द कर दिया है। जिसका असर मालदीव के पर्यटन उद्योग पर पड़ा है।

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू बीते साल चुनाव जीतने के बाद से ही भारत की बजाय चीन की ओर झुकाव रख रहे हैं। मोइज्जू के कई बयानों की वजह से दोनों देशों के रिश्तों में तनाव बना था। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे पर मालदीव के कुछ नेताओं और मंत्रियों की टिप्पणियों के बाद ये तनाव काफी बढ़ गया है। इसका असर ये हुआ है कि भारत में एक वर्ग मालदीव के बायकॉट की बात कह रहा है और काफी लोगों ने अपनी मालदीव यात्रा कैंसिल कर दी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com