- फेसबुक ने बीजेपी की शिकायत पर बंद किए रविश सहित 14 पेज
जुबिली न्यूज डेस्क
पिछले दिनों देश में फेसबुक की निष्पक्षता को लेकर सवाल उठा था। फेसबुक पर आरोप लगा था कि वह कुछ बीजेपी नेताओं के हेट स्पीच को नहीं हटाती। उसके इस दोहरे रवैये की वजह बिजनेस बताया गया था।
एक बार फिर फेसबुक की मेहरबानी बीजेपी पर दिखी है। फेसबुक पारदर्शिता बरतने का लाख दावा करे पर ऐसा नहीं है। फेसबुक को लेकर खबर है उसने बीजेपी की शिकायत पर 14 पेज फेसबुक से हटा दिया है।
लोकसभा चुनाव से पहले जनवरी 2019 में बीजेपी ने फेसबुक को 44 फेसबुक पेज की एक लिस्ट दी थी, इस लिस्ट में शामिल फेसबुक पेजेज का बीजेपी द्वारा विरोध किया जा रहा था और इन्हें बंद करने की मांग की गई थी।
यह भी पढ़ें : प्रणब मुखर्जी : शून्य में खो गया राजनीति का शिखर
यह भी पढ़ें : सरकारी नौकरी करने वालों के लिए बुरी खबर है
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : ताज़िये दफ्न होने का ये रास्ता है सरकार
बीजेपी का दावा था कि ये पेज अपेक्षित मानकों का पालन नहीं कर रहे हैं और तथ्यहीन पोस्ट कर रहे हैं। फिलहाल सोमवार को जब चेक किया गया तो इनमें से 14 पेज फेसबुक पर नहीं थे।
बीजेपी द्वारा जिन पेजों को बंद करने की मांग की गई थी, उनमें भीम आर्मी का आधिकारिक अकाउंट, ‘वी हेट बीजेपीÓ पेज, कांग्रेस का समर्थन करने वाले अनाधिकारिक पेज और ‘द ट्रुथ ऑफ गुजरातÓ जैसे पेज शामिल थे। शिकायत मिलने के बाद फेसबुक द्वारा जिन पेजों को बंद किया गया है, उनमें पत्रकार रवीश कुमार और विनोद दुआ के समर्थन वाले पेज शामिल हैं।
बीते साल नवंबर में बीजेपी ने फेसबुक इंडिया से फेसबुक से हटाए गए 17 पेजों को फिर से शुरू करने और दो न्यूज वेबसाइट्स को मोनेटाइज करने को कहा था। जिन वेबसाइट को बीजेपी द्वारा मोनेटाइज करने को कहा गया था, उनमें चौपाल और ओपइंडिया का नाम शामिल है।
बीजेपी की अपील के बाद सभी 17 पेज फिर से शुरू हो गए हैं। फेसबुक ने बीजेपी को बताया है कि ये 17 पेज ‘गलती से’ हटा दिए गए थे।
गौरतलब है कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पिछले 18 महीने में सामाजिक, चुनाव और राजनीतिक मुद्दों पर फेसबुक की सबसे बड़ी विज्ञापनदाता थी।
यह भी पढ़ें :फेसबुक को ऐड देने में बीजेपी ने फ्लिपकार्ट को छोड़ा पीछे
यह भी पढ़ें : फेसबुक विवाद : क्या विपक्ष की मांग पर सरकार करेगी विचार ?
यह भी पढ़ें : अब फेसबुक से व्यापारी बेच सकेंगे अपना सामान
फेसबुक को ऐड देने के मामले में बीजेपी ने ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट को भी पीछे छोड़ दिया है। बीजेपी ने फरवरी 2019 से विज्ञापन पर 4.61 करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए है। इस सूची में 1.84 करोड़ रुपए के खर्च के साथ दूसरे नंबर पर देश में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस हैं।
सोशल मीडिया में विज्ञापनों के खर्च का डेटा रखने वाले ट्रैकर पर 24 अगस्त तक उपलब्ध आकड़ों से यह पता चला है। इस श्रेणी में सबसे अधिक खर्च करने वाले टॉप 10 विज्ञापनदाताओं में चार बीजेपी से जुड़े हैं।