जुबिली स्पेशल डेस्क
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब सत्ता अपने हाथों में ली है तब से वो दुनिया के कई देशों को चेतावनी दे रहे हैं। इस वजह से कई देशों में दहशत का माहौल है।
ताजा मामला कनाडा को लेकर है। दोनों देशों के बीच अब तनाव बढ़ गया है। आलम तो ये हैं कि जस्टिन ट्रूडो अब मदद की गुहार लगा रहे हैं।
कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में यूरोपीय देशों को ट्रंप के टैरिफ डर दिखाया। उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका कनाडा पर टैरिफ लगा सकता है तो अगला नंबर यूरोप का होगा। इस दौरान मंत्री का चेहरा पूरी तरह से निराशा में डूबा हुआ नजर आया।
इतना ही नहीं उन्होंने जी-7 में रूस की वापसी के प्रस्ताव का भी विरोध किया। बत दें कि ट्रंप ने कनाडा के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए 25 फीसदी का टैरिफ लगाने की बात कही है। मामला यहीं पर खत्म नहीं हुआ बल्कि ट्रंप चाहते हैं कि जी-7 में रूस को शामिल किया जाये।
इसको लेकर कनाडा की विदेश मंत्री ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रूस पहले जी-7 का सदस्य था, जिसे तब जी-8 कहा जाता था. लेकिन 2014 में ओबामा प्रशासन के दौरान जब क्रीमिया पर रूस ने कब्जा कर लिया तो इसे ग्रुप से बाहर कर दिया गया था।
इसके अलावा कनाडा की ऊर्जा पर 10 फीसदी टैरिफ लगाया था. चीन से आने वाले सामानों पर भी ट्रंप ने 10 फीसदी टैरिफ का ऐलान किया था. इससे खफा कनाडा ने 25 फीसदी टैरिफ का ऐलान किया था।